CBSE Board 10th 12th Result 2024: इस दिन जारी हो सकता है CBSE बोर्ड का रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट्स

CBSE Board 10th 12th Result 2024: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. जिसको लेकर नया अपडेट सामने आ गया है.

CBSE Board 10th 12th Result 2024
CBSE Board 10th 12th Result 2024

एमपी तक

follow google news

CBSE Board 10th 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के बच्चे बेसब्री से अपने बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे हैं.  CBSE Board इसी महीनें अपना रिजल्ट घोषित कर सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि रिजल्ट इस महीने के दूसरे सप्ताह में आ सकता है. 

Read more!

इस साल 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गई थीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजत की गईं थीं. स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक सीबीएसई की ओर से रिजल्ट डेट को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ऐसा अनुमान है की बोर्ड की ओर से जल्द ही डेट संबंधी सूचना जारी की जाएगी. 

 

 

पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपना परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, और results.cbse.nic.in पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके चेक कर सकेंगे. इसके अलावा छात्र एसएमएस, डिजिलॉकर, परीक्षा संगम पोर्टल या उमंग एप्लिकेशन का उपयोग करके भी अपने स्कोर की जांच कर सकेंगे.

इस साल कक्षा 10वीं के लगभग 21 लाख विद्यार्थियों ने 21,499 स्कूलों में परीक्षा दी है. वहीं अगर 10वीं एवं 12वीं को मिलाकर बच्चों की बात की जाए तो 3883710 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था.  सीबीएसई परिणाम 2024 को उत्तीर्ण करने के लिए, एक छात्र को सभी पाठ्यक्रमों में 33% प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है.  

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं रिजल्ट ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in, cbse.gov.in और results.gov.in पर जाएं.
  • होमेपज पर मुख्य पेज पर जाएं. 
  • इसके बाद सीबीएसई कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब सीबीएसई रोल नंबर और स्कूल नंबर जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करें.
  • सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अब सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जांचें और डाउनलोड करें.

ये भी पढ़ें:MP Board 12 Topper: एमपी बोर्ड की 12वीं की टॉपर Anshika Mishra को 500 में से कटे सिर्फ इतने नंबर? चौंका देगी मार्कशीट

    follow google news