चड्डी बनियान गैंग ने रिटायर्ड कर्नल को बनाया निशाना, कारगिल युद्ध में सम्मान पाने वाले आर्मी अफसर के घर में की चोरी

MP News: राजधानी भोपाल में चड्डी-बनियान गैंग के बदमाशों ने एक रिटायर्ड कर्नल के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. गिरोह के आधा दर्जन बदमाशों ने चूनाभट्टी इलाके स्थित एक रिटायर्ड कर्नल के घर पर धावा बोला और लैपटॉप, नकदी समेत अन्य सामान ले गए. हैरानी की बात तो ये है कि बदमाशों […]

Theft in the house of retired colonel, Bhopal Crime News, Madhya Pradesh
Theft in the house of retired colonel, Bhopal Crime News, Madhya Pradesh

इज़हार हसन खान

• 01:49 PM • 27 May 2023

follow google news

MP News: राजधानी भोपाल में चड्डी-बनियान गैंग के बदमाशों ने एक रिटायर्ड कर्नल के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. गिरोह के आधा दर्जन बदमाशों ने चूनाभट्टी इलाके स्थित एक रिटायर्ड कर्नल के घर पर धावा बोला और लैपटॉप, नकदी समेत अन्य सामान ले गए. हैरानी की बात तो ये है कि बदमाशों ने जिस कर्नल के घर में चोरी की है, वह कारगिल युद्ध के अवॉर्डी हैं. बदमाशों की यह करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Read more!

राजधानी भोपाल में अक्सर ठंड और बरसात के मौसम में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चड्डी-बनियान गैंग ने इस बार गर्मी के मौसम में दस्तक दे दी है. इन बदमाशों ने रिटायर्ड कर्नल के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सीसीटीवी कैमरों में सभी बदमाश चड्डी बनियान पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे इस चोरी को चड्डी बनियान गैंग की करतूत बताया जा रहा है.

अवॉर्डी कर्नल के घर में चोरी
पुलिस के मुताबिक चड्डी-बनियान गैंग ने इस बार वीरता पुरस्कार से सम्मानित और कारगिल युद्ध में शामिल रहे रिटायर्ड कर्नल संजय त्रिपाठी के घर को निशाना बनाया है. कारगिल वॉर में 50% डिसएबल्ड कर्नल गैलेंटरी अवार्डी भी हैं. कर्नल चूनाभट्टी इलाके में डोमिनोज पिज्जा के सामने, विंडसर हिल्स में रहते हैं. उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं. एक रसोइया और एक अन्य कर्मचारी रामगोपाल मिश्रा भी उन्हीं के मकान में रहते हैं. कर्नल के कर्मचारी रामगोपाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

सूटकेस देखकर हुआ खुलासा
रिटायर्ड कर्नल के कर्मचारी रामगोपाल ने पुलिस को बताया कि 24 मई की रात एक बजे वह मकान की दूसरी मंजिल पर सो गए थे. जबकि बगल वाले कमरे में रसोइया सो रहा था. कर्नल का पूरा परिवार मकान की पहली मंजिल पर सो रहा था. 25 मई की सुबह करीब आठ बजे रामगोपाल बैरागढ़ स्टेशन चला गया था. दो घंटे बाद लौटा तो पार्किंग के पास बरामदे में कर्नल का सूटकेस खुला पड़ा दिखा. कर्नल की पत्नी को जानकारी दी तो उन्होंने घर में अपना सामान चेक किया. इस दौरान पता चला कि कमरे से लैपटॉप वाला बैग और सूटकेस गायब है. कर्नल संजय त्रिपाठी को बाहर जाना था, इसलिए सूटकेस तैयार किया गया था. चेक करने पर उसमें रखे नकद 50 हजार रुपए गायब थे.

ये भी पढ़ें: सनकी युवक ने फैलाई पिता और भाई की मौत की अफवाह, मुंडवा लिया सिर और रिश्तेदारों को भेजे शोक पत्र

पीठ पर बांध रखे थे पत्थर और हथियार
कर्नल के मकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जब फुटेज चेक किए गए तो गुरुवार सुबह 3.00 से 3.30 बजे के बीच बदमाश घर में दिखाई दिए. सभी बदमाश चड्डी बनियान पहने थे. चेहरे और कमर पर गमछा बांध रखा था. इस प्रकार का गिरोह बनियान के अंदर हथियार और पत्थर छिपाकर रखता है. जिससे मुसीबत में फंसने पर वह उसका इस्तेमाल कर सकें. घर के अंदर दाखिल हुए दोनों बदमाशों की पीठ पर भी इस प्रकार का सामान भरा हुआ दिखाई दिया है. जबकि उनके कई साथी मकान के बाहर रहकर रैकी करते नजर आए.

ऐसे हुए घर में दाखिल
रिटायर्ड कर्नल के घर के पड़ोस में बांस की बल्लिया बंधी हैं. बदमाश इसी के सहारे कर्नल के घर पहुंचे और बालकनी की चटकनी खोलकर भीतर घुस गए. बदमाश करीब आधे घंटे तक मकान में तलाशी लेते रहे, लेकिन वे कर्नल के कमरे में नहीं घुसे. साथ ही घर का कोई सामान भी अस्त-व्यस्त नहीं किया. कर्नल के कमरे की दीवार पर उनकी यूनिफार्म पहने हुए फोटो लगी थी हो सकता है उसको देखकर बदमाश वापस लौट गए हों. सुबह सूटकेस मिलने के बाद कैमरे देखे गए तो घटना का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें: मजदूर ने की युवक की निर्मम हत्या, कुल्हाड़ी से किया हमला और कर डाले शरीर के टुकड़े

    follow google newsfollow whatsapp