Bageshwar Dham: छतरपुर जिले गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम से लोगों के लापता होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार लोगों की भीड़ बढ़ने की वजह से बागेश्वर धाम जाने वाले कुछ भक्त अपने परिवार के सदस्यों से बिछड़ जाते हैं. तो उनमें से कई लोगों का लंबे समय तक कोई पता नहीं चलता है. कुछ लोग तो मिल जाते हैं. मगर कुछ अभी भी लापता बने हुए हैं. इस बार बिहार के नालंदा जिले की 12 वर्षीय बच्ची अपने माता पिता के साथ प्रेत बाधा के चलते आई थी. जो पिछले तीन दिनों से लापता है.
ADVERTISEMENT
दरअसल बिहार के नालंदा जिले के निवासी संतोष पांडे और उनकी पत्नि सोभा पांडे अपनी बेटी प्रियंका के साथ बागेश्वर धाम आए हुए थे. संतोष पांडे ने बताया की उन्हें अपनी बेटी पर प्रेत बाधा होने की शंका थी, जिसके चलते वह धाम आए हुए थे. 27 अगस्त की दोपहर उनका परिवार धाम पहुंच गया था. दो दिनों तक वह धाम में रहे और बाबा के दरबार में भी शामिल हुए. अर्जी लगाने के लिए 29 अगस्त को दरबार हॉल के पास खड़े हुए थे इसी दौरान भीड़ में उनकी बेटी उनसे अलग हो गई तब से उनकी बेटी लापता है.
पुलिस ने नहीं निभाई अपनी डयूटी
पीड़ित माता- पिता ने बताया कि ” बेटी के लापता हो जाने के बाद उन्होंने नजदीकी बमीठा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी. लेकिन न तो वहां किसी भी पुलिसकर्मी ने उनकी सुनी और नही रिपेार्ट दर्ज की गई. जब इस पूरे मामले में बमीठा थाना प्रभारी से MPTAK ने बात की तो उनका कहना था कि ” मैं छुट्टी पर हूं, मुझे इस संबंध में कुछ जानकारी ही नहीं है” जब हमारी टीम ने उनसे थाने का नंबर और जानकारी चाही तो उनका अजीबोगरीब जवाब सामने आया, उन्होंने कहा ” मेरे पास थाने का कोई नंबर नहीं है और न ही थाने में कोई नंबर उपलब्ध है.
पहले भी गायब हाेते रहे हैं लोग
बागेश्वर धाम से पिछले कुछ महीनों में यहां से लगातार लोग गायब हो रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो 1 जनवरी 2023 से लेकर अब तक बागेश्वर धाम से 21 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है. इसके बाद चर्चा इस बात की हो रही है कि आखिर ये 21 लोग कहां लापता हो गए, जिन्हें पुलिस भी नहीं ढूंढ पा रही है. आज फिर एक बच्ची का गायब होना और पुलिस की उदासीनता कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करते हैं.
पूरी खबर यहां पढ़ें: बागेश्वर धाम से लापता हो गए भक्त! जिन्हें पुलिस भी नहीं ढूंढ पा रही
मोबाइल नेटवर्क बना बड़ी समस्या
बागेश्वर धाम में हर रोज लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. जिसके कारण नेटवर्क की खासी परेशानी रहती है. बागेश्वर धाम में किसी भी सिम ऑपरेटर के पर्याप्त सिग्नल नहीं मिलते हैं. जिसके कारण लोगों को एक दूसरे से संपर्क या बातचीत करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दूर बनी पहाड़ी के ऊपर पहुंचने पर ही सिंग्नल मिल पाते हैं.
कहां है बागेश्वर धाम?
बागेश्वर धाम मंदिर मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में मौजूद है. जिले के गंज नामक कस्बे से करीब 35 किमी दूर गढ़ा गांव पड़ता है. और उसी गांव में हनुमान जी महाराज का एक मंदिर है. यही मंदिर प्रांगण बागेश्वर धाम और हनुमान जी बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध हैं.
बागेश्वर धाम सरकार के मुख्य पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं, जो बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के नाम से विख्यात हैं. शास्त्री देशभर में धार्मिक कथाओं का वाचन करते हैं. साथ ही यह कथावाचक लगातार अपने चर्चित बयानों और कथाओं के दौरान लगने वाले दिव्य दरबार को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.
ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री की इस पोटली का जान लीजिए राज, रह जाएंगे हैरान
ADVERTISEMENT