MP पहुंचे छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, बोले- कर्नाटक के बाद बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू

MP Political News: कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद से ही कांग्रेस का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. मध्य प्रदेश में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भाजपा, कांग्रेस समेत सभी दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रमुख पार्टी चुनावी वालों को लेकर एक दूसरे पर अभी […]

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel reached MP, said - BJP's countdown begins after Karnataka
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel reached MP, said - BJP's countdown begins after Karnataka

योगीतारा दूसरे

• 11:04 AM • 23 May 2023

follow google news

MP Political News: कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद से ही कांग्रेस का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. मध्य प्रदेश में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भाजपा, कांग्रेस समेत सभी दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रमुख पार्टी चुनावी वालों को लेकर एक दूसरे पर अभी से ही हमलावर होने लगी है. वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 12 जून को जबलपुर से रोड शो और आमसभा को संबोधित कर विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रही हैं. इसके पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सतना जिले के नकटी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है.

Read more!

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सतना जिले के नकटी गांव में चंडी देवी और सिंहपुर के हनुमान मंदिर खैरुआ सरकार के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. बघेल जबसे छत्तीसगढ़ के सीएम बने हैं. तब से हर साल यहां दर्शन के लिए आते हैं. बघेल रायपुर से हवाईजहाज के जरिये सतना एयरस्ट्रिप पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से नकटी और खैरुआ सरकार पहुंचकर देवी-देवता की ड्योढ़ी में माथा टेका. इस बीच उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कर्नाटक के चुनाव परिणाम का देश में व्यापक असर हुआ है. उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है, कि भारतीय जनता पार्टी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 

कर्नाटक की तर्ज पर MP फतह करने की तैयारी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस मध्यप्रदेश में भी कर्नाटक फॉर्मला अपनाने का प्लान बना रही है. कांग्रेस कर्नाटक चुनाव में जीत का सूत्रधार बना मुद्दा PAYCM पोस्टर कैंपेन को मध्यप्रदेश में उतार सकती है. कांग्रेस आने वाले दिनों बीजेपी पर बड़े हमले की तैयारी में जुटी हुई है. इसके कांग्रेस एक बुकलेट तैयार कर रही है. जिसको प्रदेश के हर घर में वितरित किया जाएगा.

चुनाव से पहले MP में डीके शिव कुमार की एंट्री?
कर्नाटक में बड़ी भूमिका निभाने के बाद अब डी के शिवकुमार को एक बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि कर्नाटक के ‘किंग’ को मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की ताजपोशी कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी. सूत्रों की मानें तो डीके शिव कुमार मध्यप्रदेश कांग्रेस के लिए चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे.

ये भी पढ़ें: चुनावी साल में जानिए शिवराज और कमलनाथ की वे बड़ी घोषणाएं जो तय करेंगी MP में ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’

    follow google news