छिंदवाड़ा: मीडिया पर की गई कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर BJP ने घेरा, बोले, ‘पीसीसी चीफ माफी मांगे’

Chhindwara news: छिंदवाड़ा में 22 फरवरी को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक प्रेस कांफ्रेंस की थी. जिसमें उन्होंने मीडिया को लेकर टिप्पणी कर दी थी. बीजेपी ने अब इसी टिप्पणी को राजनीतिक मुद्दा बना लिया है और पीसीसी चीफ कमलनाथ से मांग की है कि उन्होंने मीडिया का अपमान किया है, इसलिए वे मीडिया से […]

Chhindwara Kamal Nath mp congress MP BJP press conference mp politics
Chhindwara Kamal Nath mp congress MP BJP press conference mp politics

पवन शर्मा

• 05:20 AM • 24 Feb 2023

follow google news

Chhindwara news: छिंदवाड़ा में 22 फरवरी को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक प्रेस कांफ्रेंस की थी. जिसमें उन्होंने मीडिया को लेकर टिप्पणी कर दी थी. बीजेपी ने अब इसी टिप्पणी को राजनीतिक मुद्दा बना लिया है और पीसीसी चीफ कमलनाथ से मांग की है कि उन्होंने मीडिया का अपमान किया है, इसलिए वे मीडिया से माफी मांगे. इसे लेकर बीते दिन बीजेपी ने छिंदवाड़ा में एक प्रेस कांफ्रेंस भी की. जिसमें उन्होंने कमलनाथ पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान करने के आरोप लगाए.

Read more!

छिंदवाडा में 23 फरवरी को भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की और कमलनाथ का वीडियो दिखाते हुए आरोप लगाए कि कमलनाथ पत्रकारों का अपमान कर रहे हैं. वे पत्रकारों की मत भिन्नता और अलग विचारधारा रखने को लेकर उनको जमीनी सच्चाई से मुंह फेर लेने और मूर्ख जैसे शब्द तक बोल रहे हैं.

ये दिखाता है कि अभिव्यक्ति की आजादी की बात करने वाली कांग्रेस खुद इसे लेकर कितनी संजीदा है?. कमलनाथ पत्रकारों के सामने ही उनको लेकर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं. बीजेपी मांग करती है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पत्रकारों का अपमान किया है और वे पूरे मीडिया जगत से माफी मांगें.

‘मदिरा प्रदेश’ को लेकर बरपा हंगामा, कमलनाथ ने ट्वीट कर फिर कहा- आपकी नीति स्पष्ट… ‘राशन महंगा, सस्ती दारू’

क्या बोले थे कमलनाथ?
छिंदवाड़ा में शिकारपुर में कमलनाथ ने 22 फरवरी को प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी. उसमें वे पत्रकारों से कह रहे थे कि ‘जो जमीनी सच्चाई है, यदि आप उसे समझते हैं तो ठीक है और यदि नहीं समझते हैं तो और भी अच्छा है कि आप लोग कितने मूर्ख हैं’. अब कमलनाथ की इस प्रेस कांफ्रेंस के वीडियाे को बीजेपी लगातार वायरल कर रही है और सवाल खड़ा कर रही है कि कांग्रेस लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की इज्जत नहीं करती है और वे मीडिया का अपमान कर रहे हैं. इसे लेकर कमलनाथ से बीजेपी माफी की मांग कर रही है. बीजेपी का कहना है कि हमारी पार्टी अभिव्यक्ति की आजादी की इज्जत करती है और उसके महत्व को समझती है. लेकिन कांग्रेस का इतिहास इसे लेकर अच्छा नहीं रहा है और उनके मन में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को लेकर किस तरह के भाव हैं?. वह कमलनाथ की बातों से जाहिर हो रहा है. फिलहाल कांग्रेस की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

    follow google news