छिंदवाड़ा में झिरिया का पानी पीने वालों को मिला अनूठा तोहफा, निहाल हो गए लोग

Chindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाडा से एक अनूठी तस्वीर सामने आई है, जहां ग्रामीणों को पेयजल सुविधा के लिए लंबे समय से इंतजार करना पड़ा. जब उन्हें पेयजल की सुविधा मिली तो उन्होंने एसडीएम को खास अंदाज में धन्यवाद दिया है. हैंडपंप को सजाकर एसडीएम साहब धन्यवाद लिखी तख्ती हाथ में लेकर धन्यवाद के […]

chindwara news, handpump news, drinking water, mp news
chindwara news, handpump news, drinking water, mp news

सुमित पांडेय

• 11:26 AM • 09 Jan 2023

follow google news

Chindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाडा से एक अनूठी तस्वीर सामने आई है, जहां ग्रामीणों को पेयजल सुविधा के लिए लंबे समय से इंतजार करना पड़ा. जब उन्हें पेयजल की सुविधा मिली तो उन्होंने एसडीएम को खास अंदाज में धन्यवाद दिया है. हैंडपंप को सजाकर एसडीएम साहब धन्यवाद लिखी तख्ती हाथ में लेकर धन्यवाद के नारे लगाए.

Read more!

बता दें कि पांढुर्नां तहसील की ग्राम पंचायत अंबाड़ा के वार्ड 5 में पेयजल की समस्या बनी हुई थी, ग्रामीण नाले में झिरिया खोदकर दूषित पानी पीने को मजबूर थे. ग्राम पंचायत अंबाड़ा के ग्रामीणों ने पांढुर्णा एसडीएम को लगातार शुद्ध पेयजल की आपूर्ति पूर्ति के लिये 27 जुलाई 22 को एक आवेदन दिया गया था, जिसके बाद ग्राम पंचायत अंबाड़ा वार्ड नम्बर 5 में पेयजल के लिए हैंडपंप की व्यवस्था की गई जिससे अब ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध हो रहा है.

ग्राम के रोशन पांसे ने बताया कि ग्राम पंचायत अंबाड़ा बाजार वार्ड नम्बर 5 में 3 परिवार है. पेयजल की व्यवस्था 15 साल से नही हो पाई थी, इसके पूर्व भी आवेदन किया था. 27 जुलाई 22 को एसडीएम आरआर पांडे को हमने आवेदन दिया था. उन्होंने पीएचई विभाग को कहा उसके बाद हैंडपंप की व्यवस्था की गई है. हम एसडीएम साहब को धन्यवाद करते है, जो 15 साल पेयजल की व्यवस्था नही हो पाई थी. वह आपने चार माह के अंदर पेयजल की व्यवस्था बना दी.

    follow google news