कलेक्टर ऑफिस का बाबू निकला बड़ा घोटालेबाज, कई खातों में भेजी करोड़ों की राशि, करता था अय्याशी

Indore News: इंदौर में 1 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी के मामले में निलंबित हुए बाबू को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. नई जानकारी के मुताबिक आरोपी बाबू ने 1 नहीं बल्कि 5 करोड़ रुपयों का गबन किया था. इस राशि को उसने अलग-अलग खातों में रखा था. 12वीं पास बाबू ने आला अधिकारियों के […]

Indore News, Indore, Crime, Fraud, MP News, Madhya Pradesh
Indore News, Indore, Crime, Fraud, MP News, Madhya Pradesh

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

23 Mar 2023 (अपडेटेड: 23 Mar 2023, 03:56 PM)

follow google news

Indore News: इंदौर में 1 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी के मामले में निलंबित हुए बाबू को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. नई जानकारी के मुताबिक आरोपी बाबू ने 1 नहीं बल्कि 5 करोड़ रुपयों का गबन किया था. इस राशि को उसने अलग-अलग खातों में रखा था. 12वीं पास बाबू ने आला अधिकारियों के सामने रहकर इतनी बड़ी राशि की हेराफेरी की. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है और इसमें और भी कई खुलासे होने की संभावना है.

Read more!

आरोपी बाबू मिलाप चौहान द्वारा शासकीय प्राकृतिक आपदा व कोरोना की राशि के गबन मामले पर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. गौरतलब है कि 3 दिन पहले कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू मिलाप चौहान को, 1 करोड़ ज्यादा रुपयों की हेराफेरी के आरोप में कलेक्टर इलैया राजा टी ने पद से निलंबित कर दिया था. अभी इस मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं. सामने आया है कि बाबू ने 5 करोड़ रुपये का गबन किया है.

ये भी पढ़ें: डॉग को लाठी-डंडों से पीटा, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती; पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

12वीं पास बाबू ने की करोड़ों की सेंधमारी
कार्यालय में पदस्थ बाबू मिलाप चौहान 12वीं पास है. उसने सरकार के लेखा अफसरों की अनदेखी का भरपूर फायदा उठाया. इस तरह से उसने करीब 5 करोड़ रुपये की हेराफेरी कर दी. बाबू ने हितग्राही मूलक योजना के वापस आने वाले पैसे में सेंधमारी की. यह खेल लम्बे समय तक जारी रहा. शुरुआत में ये आंकड़ा महज 1.04 करोड़ का था, जिसमें खुद के अलावा पत्नी के खाते में जमा हुई राशि सामने आई थी.

28 खाते, अय्याशी पर भी खर्च किए पैसे
बाबू मिलाप चौहान ने लगभग 28 खातों में पैसे जमा कराए थे, जिसका आंकड़ा 5 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. बाबू ये पैसे खुद के अलावा पत्नी, भाई और अन्य रिश्तेदारों के खातों में जमा करता था. चौहान की कई हवाई यात्राओं की जानकारी भी मिली है. जानकारी के मुताबिक उसने गबन की राशि का बड़ा हिस्सा कॉल गर्ल और अपनी गर्ल फ्रेंड पर भी खर्च किया था. उसके द्वारा कई सम्पत्तियां भी खरीदी गई हैं. नाम सामने न आए इसके लिए उसने परिचितों के नाम से सौदे किए हैं.

ये भी पढ़ें: बिल पास कराने के एवज मांगी थी 70 हजार की रिश्वत, रेलवे डीएमई को CBI ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जांच टीम ने किए चौंकाने वाले खुलासे
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, गबन की राशि भी बढ़ती जा रही है. कलेक्टर इलैय्या राजाटी ने आरोपी बाबू को निलंबित कर जांच के लिए एडीएम राजेश राठौर के नेतृत्व में टीम गठित की थी. एडीएम राजेश राठौर के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने खुलासा किया कि आरोपी बाबू मिलाप चौहान ने लगभग पांच करोड़ रूपये से अधिक का गबन किया है, और गबन की राशि 28 अलग अलग खातों में ट्रांसफर की है. इसमें कई खाते उसके रिश्तेदारों के थे, बहरहाल अब भी आशंका है कि गबन की राशि का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

    follow google newsfollow whatsapp