मोहन मंत्रिमंडल में विभाग बंटवारे से पहले लीक हो गई सूची, जानिए कौन बन रहा गृहमंत्री?

मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. इसमें 18 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई है.

NewsTak

एमपी तक

26 Dec 2023 (अपडेटेड: 28 Dec 2023, 01:00 PM)

follow google news

Mohan Cabinet List Viral: मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. इसमें 18 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई है. विधानसभा में बीजेपी की मिली प्रचंड जीत के बाद जैसे मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बना हुआ था, ठीक वैसा ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बज बना रहा, लेकिन विस्तार के बाद विभाग बंटवारों को लेकर ऐसा माना है कि बीजेपी आलाकमान जल्द ही ऐलान कर देगा. लेकिन चार दिन बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. दरअसल, सबसे बड़ी दिक्कत आ रही है दिग्गज मंत्रियों को लेकर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह जैसे मंत्रियों को कौन सा विभाग दिया जाए, जिससे उनका अच्छे से एडजस्टमेंट किया जा सके.

Read more!

अब चर्चा इस बात पर है कि किस मंत्री को कौन सा विभाग मिलेगा. इधर, विभाग के बंटवारों को लेकर एक लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें कैलाश विजयवर्गीय को गृह विभाग दिया गया है, ऐसे ही 18 कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें विभाग दे दिया गया है.

इन विभागों के बंटवारे पर सबकी नजर

मध्य प्रदेश में गृह एवं जेल, नगरीय विकास, पीडब्ल्यूडी, जलसंसाधन और परिवहन- राजस्व जैसे विभागों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र से प्रदेश आए दिग्गजों को ये पद दिए जा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्रीय मंत्री से कैबिनेट बने मंत्रियों को एडजस्ट करने की कोशिश की जा रही है. माना जा रहा है कि राव उदय प्रताप, राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल जैसे दिग्गजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक सूची के अनुसार भी ऐसा ही कुछ होता दिखाई दे रहा है. हालांकि इस वायरल लिस्ट की पुष्टि MP TAK नहीं करता है.

ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने पर छलका गोपाल भार्गव का दर्द! बताया खाली समय में करेंगे ये काम

सोशल मीडिया पर वायरल सूची: ऐसा बंटवारा

1. प्रहलाद पटेल – गृह मंत्री
2. कैलाश विजयवर्गीय – लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग मंत्री
3. राकेश सिंह – शहरी विकास व आवास मंत्री
4. विश्वास सारंग – संसदीय कार्य व भोपाल गैस त्रासदी पुनर्वास मंत्री
5. प्रदुम्न सिंह तोमर – स्वास्थ्य मंत्री
6. तुलसी सिलावट – ऊर्जा मंत्री
7. ऐदल सिंह कंसाना – कृषि मंत्री
8. कुं.विजय शाह – वन मंत्री
9. निर्मला भूरिया – अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री
10. संपतिया उईके – महिला बाल विकास मंत्री
11. गोविंद सिंह राजपूत – चिकित्सा शिक्षा मंत्री
12. करण सिंह वर्मा – जल संसाधन मंत्री
13. इंदर सिंह परमार – राजस्व व परिवहन मंत्री
14. राव उदयप्रताप सिंह – उद्योग मंत्री
15. नारायण कुशवाह – वित्त मंत्री
16. नागर सिंह चौहान – पशुपालन मंत्री
17. चैतन्य कश्यप – श्रम मंत्री
18. राकेश शुक्ला – खेल युवा कल्याण व तकनीकी शिक्षा मंत्री

    follow google news