CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव का मंत्रिमंडल कब बनेगा, पूरा मध्यप्रदेश अब सिर्फ यही जानना चाहता है. मध्यप्रदेश सरकार के पास अभी सिर्फ सीएम मोहन यादव और दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ही है. मध्यप्रदेश के पास अभी कैबिनेट नहीं है और मंत्रिमंडल चुनने के लिए दिल्ली दरबार का इंतजार बीजेपी में किया जा रहा है. शुक्रवार शाम को दिल्ली से सीएम मोहन यादव भोपाल लौटे थे लेकिन अब अचानक शनिवार को एक बार फिर से सीएम मोहन यादव को दिल्ली बुला लिया गया है. वे अब से कुछ ही देर में राजकीय विमान से दिल्ली पहुंचेंगे.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक चल रही है, उसमें शामिल होने के लिए सीएम मोहन यादव को बुलाया गया है. लेकिन बीजेपी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि ये पूरी कवायद मध्यप्रदेश सरकार का मंत्रिमंडल बनाने को लेकर चल रही है. क्योंकि जिन नामों का चयन मंत्री बनाने के लिए करना है, उसके लिए बहुत माथा पच्ची बीजेपी को करना पड़ रही है.
अब से थोड़ी ही देर में सीएम मोहन यादव दिल्ली पहुचेंगे. जिसके बाद वे सीधे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. संभावना है कि उनकी मुलाकात फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हो सकती है. वे शुक्रवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे. उम्मीद जताई जा रही है कि इस मुलाकात के दौरान सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल के विस्तार का रास्ता साफ हो जाएगा और जो नाम मंत्री बनाने के लिए चयनित किए गए हैं, उन पर फाइनल मुहर लग जाएगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिया प्रेजेंटेशन
2024 लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की तैयारियां क्या रहेंगी, उसे लेकर राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारियों से बीजेपी प्रेजेंटेशन ले रही है. मध्यप्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीटें जीतने के लिए बीजेपी के प्रदेश संगठन की क्या तैयारी है, उसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. विधानसभा चुनाव के दौरान मिली जीत का फायदा अब लोकसभा चुनावों में भी मिले, इसे लेकर भी वीडी शर्मा ने एक कार्ययोजना अपने प्रेजेंटेशन के दौरान प्रस्तुत की है. वहीं बीजेपी के सभी पदाधिकारियों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कराई जा रही है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सीएम मोहन यादव ने विशेष तीर्थदर्शन ट्रेन चलाने का ऐलान पहले ही कर रखा है.
ये भी पढ़ें- अफसर चलाएंगे मोहन यादव की सरकार, मंत्री बनाए नहीं लेकिन IAS अधिकारियों को दिया संभागों का प्रभार
ADVERTISEMENT