बाल- बाल बचें सीएम मोहन यादव, MP के मंदसौर में हॉट एयर बैलून में लगी आग, जानें कैसे हुआ ये हादसा

मंदसौर में हॉट एयर बैलून एक्टिविटी के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव एक बड़े हादसे से बाल-बाल बचे, जब बैलून में अचानक आग लग गई, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते उन्हें सुरक्षित निकाल लिया. प्रशासन ने किसी भी तरह की सुरक्षा चूक से इनकार किया है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

13 Sep 2025 (अपडेटेड: 13 Sep 2025, 12:43 PM)

follow google news

Read more!

MP के सीएम मोहन यादव के साथ एक बड़ा हादसा होते होते टल गया है. दरअसल 13 सितंबर यानी शनिवार को मंदसौर में जब वह हॉट एयर बैलून एक्टिविटी के लिए पहुंचे थे, उस वक्त उनके हॉट एयर बैलून में आग लग गई.

हालांकि, इससे पहले की कोई बड़ा हादसा हो जाता उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत हॉट एयर बैलून से बाहर निकाल गिया. इसके बाद आग को बुझाया गया.

मिली जानकारी के अनुसार मंदसौर में गांधी सागर अभयारण्य है. जहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. शनिवार सुबह मुख्यमंत्री भी यहीं हॉट एयर बैलून एक्टिविटी के लिए पहुंचे थे. ऐसे में जब वह बैलून के अंदर थे उसी वक्त हॉट एयर बैलून के नीचले हिस्से में आग लग गई. लेकिन उनकी सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और फिर आग को बुझाया.

कैसे हुआ ये हादसा

हॉट एयर बैलून की देखरेख कर रहे व्यक्ति ने बताया कि जिस वक्त सीएम बैलून में सवार हुए थे. उस वक्त हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा थी. ऐसे में बैलून आगे नहीं बढ़ सका. जिसके कारण उसके निचले हिस्से में आग लग गई.

हालांकि कलेक्टर अदिती गर्ग ने कहती हैं कि कुछ माध्यमों में एयर बैलून के संबंध में भ्रामक जानकारी प्रसारित की गई है. लेकिन एयर बैलून में सुरक्षा से जुड़ी कोई भी चूक नहीं हुई है. माननीय मुख्यमंत्री केवल एयर बैलून को देखने के लिए गए थे.

क्या है हॉट एयर बैलून

हॉट एयर बैलून दरअसल एक गर्म हवा का गुब्बारा होता है. जिस उड़ाने के लिए गर्म हवा का इस्तेमाल किया जाता है. ताकि गर्म हवा के कारण गुब्बारा ऊपर उठ सके और तैरता रहे. इस पूरे प्रोसेस में सुरक्षा के सभी मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाता है.

इस घटना से एक दिन पहले यानी 12 सितंबर को सीएम मोहन यादव झाबुआ में थे. वहां के बाद वह मंदसौर पहुंचे हैं. झाबुआ में सीएम ने बड़ा एलान किया था. उन्होंने कहा था कि दिवाली के बाद लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता मौजूदा 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: MP के ग्वालियर में बीच सड़क युवक ने युवती को मारी गोली, फिर बेखौफ वहीं बैठा रहा...

    follow google news