सीएम मोहन यादव आज परिवार सहित जाएंगे अयोध्या, जानें, योगी सरकार से क्यों मांग रहे वहां पर जमीन

सीएम मोहन यादव आज परिवार सहित अयोध्या जाएंगे और वहां पर रामलला के दर्शन करेंगे. वे विशेष विमान से सुबह 11 बजे स्टेट हैंगर से रवाना होंगे. रामलला के दर्शन के बाद शाम 4 बजे तक वे भोपाल लौट आएंगे.

CM mohan yadav, Mohan Yadav Statement, Digvijay Singh, Shivraj Stronghold Sehore, Madhya Pradesh CM, Abhar Yatra mp new chief minister, science and technology, mohan yadav mp cm, Mohan Yadav News, Viral News, mp news, Madhya Pradesh, उज्जैन
CM mohan yadav, Mohan Yadav Statement, Digvijay Singh, Shivraj Stronghold Sehore, Madhya Pradesh CM, Abhar Yatra mp new chief minister, science and technology, mohan yadav mp cm, Mohan Yadav News, Viral News, mp news, Madhya Pradesh, उज्जैन

एमपी तक

04 Mar 2024 (अपडेटेड: 04 Mar 2024, 03:51 AM)

follow google news

CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव आज परिवार सहित अयोध्या जाएंगे और वहां पर रामलला के दर्शन करेंगे. वे विशेष विमान से सुबह 11 बजे स्टेट हैंगर से रवाना होंगे. रामलला के दर्शन के बाद शाम 4 बजे तक वे भोपाल लौट आएंगे. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सीएम मोहन यादव यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार से अयोध्या में जमीन मांग रहे हैं. उसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है. जिसमें मध्यप्रदेश के लोगों का हित छिपा है.

Read more!

सीएम मोहन यादव ने बीते रोज कहा था कि मध्यप्रदेश सरकार की मंशा है कि यदि अयोध्या में उचित स्थान पर यूपी सरकार जमीन देती है तो वहां पर मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश भवन का निर्माण कराया जा सकेगा. इसी के साथ सरयू नदी के किनारे सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर घाट बनाने का काम भी किया जाएगा.

सीएम मोहन यादव ने कहा था कि 22 जनवरी का दिन भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक उन्नति का दिन है. सीएम मोहन यादव बीते रोज लखनऊ के दौरे पर थे. वहां से भोपाल लौटने के बाद ही उन्होंने ये इच्छा जताई थी कि वे अब अयोध्या दर्शन के लिए जाएंगे और इसी के साथ ही अयोध्या में मध्यप्रदेश भवन के निर्माण और सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर सरयू नदी के किनारे घाट बनाने की संभावनाओं को तलाशेंगे.

लखनऊ दौरे पर अखिलेया यादव को घेरा था

सीएम मोहन यादव ने बीते रोज अपने लखनऊ दौरे पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर तंज भरे तीर चलाए थे. सीएम मोहन यादव ने यूपी-एमपी को भाई बताते हुए कहा था कि अखिलेश यादव और उनकी समाजवादी पार्टी ने यादवों के नाम पर जमकर वोट बटोरे हैं. लेकिन यादव समाज के लिए कुछ विशेष नहीं किया. यदि किया हो तो बताएं. जिन लोगों ने यादवों का ठेका ले रखा है, उनसे पूछो कि उन्होंने इस समाज के हित के लिए क्या किया.

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के करेंगे दर्शन, ये है खास तैयारी

    follow google news