CM Mohan Yadav Big Announcement: भोपाल में एक बड़े ऐलान के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को राहत की बड़ी सौगात दी है. राजपत्रित अधिकारी संघ के सम्मेलन में सीएम ने घोषणा की कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. अब प्रदेश के करीब 7.30 लाख सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया है, जो केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर होगा.
ADVERTISEMENT
इस बढ़ोतरी से सरकार पर करीब 175 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। साथ ही, बढ़े हुए DA का एरियर भुगतान जून 2025 से अक्टूबर 2025 तक पांच समान किस्तों में किया जाएगा.
प्रमोशन पर भी जल्द फैसला
सीएम मोहन यादव ने यह भी भरोसा दिलाया कि कर्मचारियों की वर्षों से लंबित प्रमोशन प्रक्रिया को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2016 से अटकी हुई प्रमोशन मांगों पर बातचीत के लिए मंत्रिमंडलीय समिति गठित की गई है, और जल्द सभी वर्गों के लिए रास्ता निकाला जाएगा.
खबर से जुड़ा वीडियो यहां देखें...
महंगाई से राहत की कोशिश
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के जीवन स्तर को महंगाई से प्रभावित न होने देने के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है. इसकी गणना ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर होती है, और इसे हर छह महीने में संशोधित किया जाता है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि महाकाल की कृपा से बहुत जल्द प्रमोशन से जुड़ी खुशखबरी भी दी जाएगी.
ADVERTISEMENT