MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को नरसिंहपुर पहुंचे और यहां पर उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के लिए प्रचार किया. एक रोड शो भी इस समय सीएम नरसिंहपुर विधानसभा सीट पर कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इंडिया गठबंधन पर बड़े आरोप भी लगाए.
ADVERTISEMENT
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि अब तो अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के बाद नीतिश कुमार कर जनता दल यूनाइटेड भी अपने प्रत्याशी मध्यप्रदेश चुनाव के लिए उतार रहा है. अब कहां गया इंडिया गठबंधन.टूट गया मध्यप्रदेश चुनाव में ही. जहां एक तरफ मोदी लहर से डरकर सभी विपक्षी दल एकजुट होने का दावा कर रहे थे लेकिन विधानसभा चुनाव आते ही इनके गठबंधन में मौजूद दरार निकलकर साफ दिखने लगी.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जैसे बाढ़ आने पर कई तरह के जीव-जंतु सुरक्षा के लिए एक ही पेड़ पर चढ़ जाते हैं और बाढ़ रहने तक एक दूसरे के विरोधी होने के बाद भी कुछ नहीं बोलते हैं लेकिन यहां पर मोदी रूपी बाढ़ से बचने ये सभी विरोधी दल वाले इंडिया गठबंधन बना तो लिए लेकिन बाढ़ जाने से पहले ही एक दूसरे के खिलाफ बोलना शुरू कर दिए हैं. कोई अखिलेश-वखिलेश बोल रहा है तो कोई अचानक से अपने प्रत्याशी मैदान में ला रहा है.
प्रहलाद सिंह पटेल का चुनाव लड़ना मेरे के लिए गर्व की बात- सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रहलाद सिंह पटेल का चुनाव लड़ना मेरे लिए गर्व की बात है. उनको चुनाव लड़ते देख मुझे खुशी हुई है और आज मैं उनके लिए प्रचार कर रहा हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रहलाद सिंह पटेल भारी मतों से विजयी होंगे. मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस को अच्छे से देख चुकी है और उनकी भ्रम पैदा करने वाली बातों के झांसे में नहीं आने वाली है. इस चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.
ये भी पढ़ें– कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में भी नहीं आया निशा बांगरे का नाम, अब कैसे लड़ेंगी चुनाव? जानें
ADVERTISEMENT