CM शिवराज का MP के लाखों छात्रों के लिए बड़ा ऐलान, 12वीं पास इन स्टूडेंट्स को मिलेगी ये सुविधा

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव नजदीक आने के साथ ही बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. ग्वालियर में रविवार को लाडली बहना योजना का मंच सजा. यहां से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के लाखों छात्रों के लिए बड़ी घोषणा कर दी. उन्होंने छात्रों को बड़ी सौगात देते हुए […]

CM Shivraj big announcement for lakhs of 12th pass students of MP govt will give rs 25000 for laptop
CM Shivraj big announcement for lakhs of 12th pass students of MP govt will give rs 25000 for laptop

एमपी तक

10 Sep 2023 (अपडेटेड: 10 Sep 2023, 02:25 PM)

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव नजदीक आने के साथ ही बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. ग्वालियर में रविवार को लाडली बहना योजना का मंच सजा. यहां से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के लाखों छात्रों के लिए बड़ी घोषणा कर दी. उन्होंने छात्रों को बड़ी सौगात देते हुए ऐलान किया कि 12वीं की परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप के लिए उनके बैंक खाते में 25 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

Read more!

मंच से सीएम शिवराज ने विधानसभा चुनाव में जिताने की अपील करते हुए कहा, ‘अगर उनकी सरकार फिर से सत्ता में आई तो वह अगले साल से 12वीं कक्षा में 60 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये देंगे. साथ ही स्कूल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी भी दी जाएगी.’ बता दें कि वर्तमान में शिवराज सरकार 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25000-25000 रुपये देती है.

बता दें कि सीएम शिवराज ने ग्वालियर में लाडली बहना सम्मेलन में प्रदेश की 1.31 करोड़ बहनों के खाते में एक क्लिक में 1269 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी.

अक्टूबर से सभी बहनों को 1250 रुपये मिलेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “यह बताते हुए मुझे अत्‍यंत प्रसन्‍नता है कि मेरी सवा करोड़ लाड़ली बहनों का परिवार अब और भी बड़ा हो गया है. 21 से 23 साल की विवाहित बहनें एवं घर में ट्रैक्टर होने के कारण जो बहनें योजना का लाभ पाने से वंचित रह गई थीं, उन्‍हें भी जोड़कर अब यह परिवार लगभग 1.31 करोड़ बहनों का परिवार बन गया है. अब अगले महीने से सभी बहनों को 1250 रुपए मिलेंगे.

लाडली बहनों को बना कर दिए जाएंगे घर

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने तय किया है कि आवास योजना में जिनके नाम छूट गए हैं, उन बहनों से आवेदन अपने-अपने पंचायत में लेंगे और आवेदन लेकर उसकी जांच करके लाड़ली बहना आवास योजना के माध्यम से बहनों को पक्के घर बनाने का पैसा भी दिया जाएगा.”

सारे बिल हुए माफ, अगले महीने से सिर्फ 100 रुपये आएगा बिल

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हमने तय किया है कि जिन गरीब लाड़ली बहनाओं के बड़े-बड़े बिजली के बिल आए हैं, वो बहनें नहीं मैं भरवाऊंगा. गरीब बहनों के इस महीने तक के बिल हम ज़ीरो कर देंगे, अगले महीने से जिनकी 1 किलोवाट बिजली से कम खपत है उनके बिल केवल 100 रुपये आएंगे.”

    follow google news