महिला दिवस पर सीएम शिवराज का ऐलान- महिला कर्मचारियों को 7 दिन की एक्स्ट्रा छुट्‌टी, कई बड़ी घोषणाएं की

International Women’s Day: मध्य प्रदेश में चुनावी साल है और इस दौरान घोषणाओं वादों और दावों का दौर जारी है. पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए ‘लाडली बहना योजना’ शुरू की है. जिसके तहत हर महीने महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये भेजे जाएंगे. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए इसे […]

CM Shivraj big announcement on Women Day- 7 days extra holiday to women employees
CM Shivraj big announcement on Women Day- 7 days extra holiday to women employees

इज़हार हसन खान

08 Mar 2023 (अपडेटेड: 08 Mar 2023, 02:55 PM)

follow google news

International Women’s Day: मध्य प्रदेश में चुनावी साल है और इस दौरान घोषणाओं वादों और दावों का दौर जारी है. पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए ‘लाडली बहना योजना’ शुरू की है. जिसके तहत हर महीने महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये भेजे जाएंगे. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए इसे मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है, इस पर काउंटर में कांग्रेस ने भी सरकार आने पर 1500 रुपये देने का वादा किया है. इस योजना के जरिए मध्य प्रदेश की आधी आबादी को साधने की कोशिश की गई है. होली के दिन इंटरनेशनल वूमंस डे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की हैं.

Read more!

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- महिलायें आज हर कार्यक्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर कर चल रही हैं, पर उन पर मातृत्व और घर संभालने की ज़िम्मेदारी भी है.

‘इसलिए हमने तय किया है कि हम सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) देंगे, जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी. आज महिला दिवस के अवसर पर महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने के साथ बहन-बेटियों के उत्थान हेतु अनेक निर्णय लिये हैं.’

सीएम चौहान ने कहा- ‘कक्षा 10 के बाद उच्‍चतर माध्‍यमिक एवं कॉलेज में बेटियों को वित्‍तीय साक्षरता हेतु पाठ पढ़ाया जायेगा, जो महिला उन्‍मुखी होगा. प्रदेश की सभी माताओं-बहनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं. माता, बहन और बेटियों का उत्थान ही मेरे जीवन का प्रमुख ध्येय है. मेरा मानना है कि नारी शक्ति के सशक्तिकरण में ही प्रदेश और देश का उत्थान निहित है. बालिकाओं को स्किल ट्रेनिंग की व्‍यवस्‍था की जायेगी, जिसमें हैंडलूम, कढ़ाई, पारंपरिक लोक कलाओं की ट्रेनिंग सम्मिलित होगी.

ये भी पढ़ें: CM शिवराज सिंह चौहान बोले, ‘MP में भगोरिया अब राजकीय पर्व और सांस्कृतिक धरोहर घोषित’

एनआईडी और निफ्ट संस्थानों के जरिए आधुनिक डिजाइन और उन्नत तकनीक की ट्रेनिंग
प्रदेश की महिला हथकरघा व हस्‍तशिल्‍प कारीगरों को एनआईडी और निफ्ट संस्‍थानों के माध्‍यम से आधुनिक डिजाइन और उन्‍नत तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा. राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को डिजिटल और वित्तीय लिटरेसी (Digital and financial literacy), अंग्रेजी, कम्युनिकेशन (Communication) और वर्क रेडीनेस (Work Readiness) का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा. राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा और जॉब फेयर आयोजित किये जायेंगे.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 7 से 8 महीने का समय बाकी है. ऐसे में दोनों ही पार्टियां दावे और वादे कर रही हैं. जब बीजेपी रूलिंग सरकार ने लाडली भेजना योजना के तहत 1000 देने की बात कही… तो वहीं कांग्रेस ने भी झट से 1500 रुपये देने का वादा कर डाला. अब देखने वाली बात यह होगी कि इंटरनेशनल वूमंस डे के दिन सीएम शिवराज ने जो घोषणाए की हैं कांग्रेस उसका काउंटर कैसे करती है.

    follow google news