कमलनाथ के ‘कपड़ा फाड़’ बयान पर CM शिवराज की एंट्री, बोले- ये है कांग्रेस का असली रूप

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है, कभी कांग्रेस बीजेपी की बगावत पर तंज कसती नजर आ रही तो आज कांग्रेस में भी वही हाल है. फिर चाहे विधायक हों या फिर पूर्व मंत्री लगभग दोनों ही दलों सबसे जी भरके बगावत की है. इसके बावजूद […]

Shivraj Singh Chauhan, Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live,
Shivraj Singh Chauhan, Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live,

एमपी तक

17 Oct 2023 (अपडेटेड: 17 Oct 2023, 08:44 AM)

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है, कभी कांग्रेस बीजेपी की बगावत पर तंज कसती नजर आ रही तो आज कांग्रेस में भी वही हाल है. फिर चाहे विधायक हों या फिर पूर्व मंत्री लगभग दोनों ही दलों सबसे जी भरके बगावत की है. इसके बावजूद भी कई लोगों को टिकट नहीं मिला है. इन मध्यप्रदेश की राजनीत में एक वीडियाे चर्चांओं में बना हुआ है. जिसको लेकर कांग्रेस भले ही सफाई जारी कर चुकी हो और ये दिखाने की कोशिश कर चुकी की सब कुछ ठीक है, फिर भी बीजेपी वाले इस मामले को लेकर एक के बाद एक बयानबाजी कर रहे हैं.

Read more!

दरअसल एक वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहते नजर आ रहे हैं कि ‘जाओ फाड़ो दिग्विजय सिंह और उनके बेटे के कपड़े फाड़ो’ अब वीडियेा को लेकर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने आज वचन पत्र जारी होने वाले कार्यक्रम में अपनी सफाई भी पेश की है, लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और उनके पर तंज कसते हुये कहा ” ये कांग्रेस का असली चेहरा है, एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री के लिए कह रहा है “जाओ उनके कपड़े फाड़ो, उनके बेटे के कपड़े फाड़ो” ये कांग्रेस का असली स्वरूप है.

Loading the player...

ये भी पढ़ें: कमलनाथ किस बात पर हो गए नाराज कि दिग्विजय सिंह और उनके बेटे पर दे दिया ये विवादित बयान

कांग्रेस कितनी और किसकी है?- CM शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर कहा ” कांग्रेस कितनी है मुझे ये भी नही समझ आता, कांग्रेस के टिकट कहां तय हो रहे हैं..? अभी ये भी कहा गया कि छिंदवाड़ा के टिकट पर नकुलनाथ घोषित करेंगे और नकुलनाथ के घोषित करने के बाद फिर दिल्ली से घोषित होंगे और दो टिकट उन्होंने घोषित भी कर दिए.  क्या सोनिया गांधी जी की कांग्रेस अलग है..? कमलनाथ जी की कांग्रेस अलग है..? नकुलनाथ की कांग्रेस अलग है..?कांग्रेस कितनी है..,कांग्रेस किसकी है.. और कांग्रेस क्या है ये जनता जानना चाहती है.

ये भी पढ़ें: ‘दिग्विजय के कपड़े फाड़ दो’ वाले बयान के बाद आमने-सामने आए दोनों नेता, जानें फिर क्या हुआ?

    follow google newsfollow whatsapp