नरसिंहपुर में एक महिला के घर पहुंचे CM शिवराज, ढाई लाख का चेक देकर मांगी चाय, जानें पूरा मामला

narsinghpur news: सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के दौरे पर गए थे जहां उनको गाडरवारा के इलाके में एक महिला ने अपनी पीड़ा बताई. ललिता बाई नाम की इस महिला ने सीएम को बताया कि वह एससी वर्ग से आती है और उसके पति व बड़े बेटे की मृत्यु हो […]

cm shivraj singh chauhan narsinghpur news mp news mp politics
cm shivraj singh chauhan narsinghpur news mp news mp politics

अनुज ममार

21 Jul 2023 (अपडेटेड: 21 Jul 2023, 02:25 PM)

follow google news

narsinghpur news: सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के दौरे पर गए थे जहां उनको गाडरवारा के इलाके में एक महिला ने अपनी पीड़ा बताई. ललिता बाई नाम की इस महिला ने सीएम को बताया कि वह एससी वर्ग से आती है और उसके पति व बड़े बेटे की मृत्यु हो चुकी है. घर कच्चा है और घर को पक्का करने के लिए उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान सीधे ललिता बाई के घर पहुंच गए, जहां उसे ढाई लाख रुपए का चेक देकर उसकी मदद करने की कोशिश की.

Read more!

ललिता बाई ने ढाई लाख का चेक लेने के बाद भावुक होते हुए सीएम को फरिश्ता बताया तो सीएम ने भी ललिता बाई के सिर पर हाथ रखकर कहा कि मैं तुम्हारा भाई हूं और भाई अपनी बहन की मदद नहीं करेगा तो और कौन करेगा. इसके बाद सीएम ने ललिता बाई से कहा कि अब चाय तो पिला दो. इसके बाद ललिता बाई ने कहा कि आपको जरूर चाय पिलाएंगे.

सीएम ने महिला का घर बनवाने में मदद करने के मकसद से यह आर्थिक मदद की है. सिवनी के दौरे के दौरान एक आदिवासी महिला का कच्चा घर अधिकारियों द्वारा ढंक दिया गया था, उसके बाद से ही सीएम शिवराज ऐसे मामलों में संवेदनशीलता दिखा रहे हैं और आगे बढ़कर मदद कर रहे हैं.

सीएम ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को बताया झूठा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अगर झूठ बोलने की कोई ट्रेनिंग लेना है तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से लें. प्रियंका गांधी ने ग्वालियर दौरे में कहा कि शिवराज सरकार ने सिर्फ 21 नौकरियां दी. सीएम ने कहा कि हम उनको बताना चाहते हैं कि हमारी सरकार ने 1 साल में 50 हजार नौकरियां दी हैं. सीएम ने कहा कि कांग्रेस 5 गारंटी की बात करती है लेकिन पहले वे ये बताएं कि ये गारंटी राजस्थान और कर्नाटक में पूरी क्यों नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने प्रियंका गांधी पर किया पलटवार, बेटियों की बात कर मांगे इन सवालों के जवाब

    follow google newsfollow whatsapp