‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड सुनने पहुंचे CM शिवराज, बोले- ये जन-जन की बात

Mann Ki Baat 100 Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे होने पर मध्यप्रदेश में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भोपाल के पीपुल्स मॉल में मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री […]

mann ki baat, CM Shivraj, Shivraj singh chauhan, Narendra Modi,
mann ki baat, CM Shivraj, Shivraj singh chauhan, Narendra Modi,

एमपी तक

• 08:47 AM • 30 Apr 2023

follow google news

Mann Ki Baat 100 Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे होने पर मध्यप्रदेश में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भोपाल के पीपुल्स मॉल में मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात ने एक सामाजिक क्रांति का शंखनाद किया है.

Read more!

सीएम शिवराज ने कहा कि मन की बात देश के जन-जन की बात है. यह एक सामाजिक आंदोलन और जनक्रांति बन गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के माध्यम से बेहतर कार्य करने वाले अलग-अलग लोगों को समाज के सामने लाने का मौका मिलता है. 100 एपिसोड पूरे होने की खुशी में सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया.

मन की बात जन-जन की बात
पीपुल्स मॉल में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मन की बात देश के जन-जन की बात है. उन्होंने कहा कि मन की बात एक सामाजिक आंदोलन और जन आंदोलन बन गई है. इसके माध्यम से ऐसे लोग सामने आते हैं जो समाज सेवा का काम कर रहे हैं. सीएम शिवराज का कहना था कि बुराइयां आसानी से सामने आ जाती हैं, लेकिन लाखों लोग मौन साधक की तरह लोगों की सेवा कर रहे हैं, ऐसे लोग मन की बात के जरिए सामने आते हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि मन की बात के माध्यम से लोग अपनी भावनाओं को प्रधानमंत्री के सामने प्रकट कर पाते हैं.


इंदौर में मन की बात
इंदौर सेंट्रल जेल में भी कैदियों ने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक उद्बोधन को सुना. वहीं इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने कार्यकर्ताओं और आम आदमियों के साथ इंदौर के 56 दुकान पर मन की बात कार्यक्रम सुना. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी इंदौर के जिमखाना क्लब में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए पहुंचे.

ये भी पढ़ें: फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री पर दिग्विजय सिंह का तंज, मोदी कार्यकाल पर फिल्म बनाने की दी नसीहत

    follow google news