सीएम शिवराज ने गाया ‘एक हजारों में मेरी बहना’, सज्जन सिंह वर्मा का तंज- ‘चुनाव आए तो बहना याद आ गई’

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनावों की सरगर्मी तेज है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में लाड़ली बहना योजना लॉन्च की है और इसी को लेकर वे जगह-जगह जा रहे हैं और अनोखे अंदाज में बहनों से स्नेह जता रहे हैं. कल सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर के रेहटी पहुंचे. यहां […]

Shivraj singh chauhan, sajjan Singh Verma
Shivraj singh chauhan, sajjan Singh Verma

नवेद जाफरी

11 Apr 2023 (अपडेटेड: 11 Apr 2023, 05:26 AM)

follow google news

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनावों की सरगर्मी तेज है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में लाड़ली बहना योजना लॉन्च की है और इसी को लेकर वे जगह-जगह जा रहे हैं और अनोखे अंदाज में बहनों से स्नेह जता रहे हैं. कल सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर के रेहटी पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ गीत गाया. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने लाड़ली बहना योजना के ऊपर तंज कसते हुए सीएम शिवराज पर निशाना साधा है.

Read more!

सीएम शिवराज सिंह चौहान गृह जिले सीहोर में रेहटी के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम शिवराज ने 60 करोड़ 87 लाख रूपए के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने रेहटी को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की. इससे पहले सीएम ने नगर रेहटी में भव्य रोड शो किया और लोगों का अभिवादन किया.

बहनों के लिए गाया गाना
कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने मंच से ही फूलों का तारों का, सबका कहना है, लाखो हजारों में मेरी बहना है गीत गाकर स्नेह जताया. सीएम शिवराज ने कहा कि आप सभी मेरी सगी बहनें हैं. आपके जीवन में कोई कष्ट ना रहे, कोई दुख ना आए, आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाना ही मेरे जीवन का मकसद है. वहीं मौजूद महिलाओं बहनों ने भी सीएम के स्वर में स्वर मिलाकर गीत गाया.सीएम ने कहा 10 जून को लाडली बहनों के खातों में पैसे डाले जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा की लाड़ली बहना योजना सामाजिक क्रांति है, 78 लाख के अब तक फार्म भरा चुके हैं.

पूर्व मंत्री ने साधा शिवराज पर निशाना
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा. सोनकच्छ के विधायक ने लाड़ली बहना योजना पर तंज कसते हुए कहा कि 18 साल से मुख्यमंत्री हैं कभी बहनों की याद नहीं आई, चुनाव आ गए तो लाड़ली बहना योजना आ गई. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हर चीज की महंगाई कर दी है. उन्होंने कहा कि बहनों की जेब से 2 हजार रुपये निकालकर 1 हजार डाल रहे हो. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज जी तुम्हारी चोरी हर बहना समझती है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक पज्जन के ऊपर 50 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, UP की नोएडा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    follow google news