CM शिवराज फिर भावुक नजर आए, बताया कैसे मिला था पहले विधानसभा चुनाव में 2 रूपये का चंदा

MP Election 2023:  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के ग्राम जहाज पुरा पहुंचे. जहां उन्होंने विकास कार्यों की सौगात देते हुए कई निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन किया. सीएम शिवराज यहां जनता के बीच पहुंचकर भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को बड़ा सौभाग्‍यशाली […]

Madhya Pradesh Elections 2023 Madhya Pradesh News Jahazpur Jamuna Bai Shivraj Singh Chauhan Madhya Pradesh Chief Minister CM Shivraj Singh Chauhan
Madhya Pradesh Elections 2023 Madhya Pradesh News Jahazpur Jamuna Bai Shivraj Singh Chauhan Madhya Pradesh Chief Minister CM Shivraj Singh Chauhan

नवेद जाफरी

08 Oct 2023 (अपडेटेड: 08 Oct 2023, 03:32 PM)

follow google news

MP Election 2023:  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के ग्राम जहाज पुरा पहुंचे. जहां उन्होंने विकास कार्यों की सौगात देते हुए कई निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन किया. सीएम शिवराज यहां जनता के बीच पहुंचकर भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को बड़ा सौभाग्‍यशाली मानता हूं, कि मध्‍य प्रदेश की जनता से मुझे हमेशा एक परिवार के सदस्‍य की तरह प्‍यार मिला और इस प्‍यार का कर्ज मरते दम तक उनकी सेवा करके चुकाता रहूंगा. यह मेरा वादा है. इस दौरान सीएम शिवराज ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और कमलनाथ पर भी जमकर हमला बोला है. 

Read more!

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम जहाजपुरा में 10 करोड रुपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात दी है. सीएम ने संबोधन के दौरान कहा जहाज पुरा बहुत दिनों से आना नहीं हुआ. तुमने पुकारा और मैं चला आया, सीएम शिवराज ने आगे कहा “मुख्यमंत्री नहीं परिवार का सदस्य हूं , बताओ मैं मुख्यमंत्री लगता हूं या भैया लगता हूं” मैंने सरकार मुख्यमंत्री बनकर नहीं परिवार का सदस्य बनकर सरकार चलाई है.

जब से मुख्यमंत्री बना हूं चार घंटे नहीं सो सका हूं,

सीएम ने कहा मैं जब से मुख्यमंत्री बना हूं चार घंटे नहीं सो सका हूं, मैं मुख्यमंत्री क्यों बना? इसलिए नहीं की बैठकर आराम से चैन लूं, मैं जब से मुख्यमंत्री बना हूं 4 घंटे नहीं सो पाया हूं. चैन की नींद मैंने नहीं ली है, रात को 2:30 बजे सोता हूं. सवेरे फिर काम पर लग जाता हूं.

सीएम ने आगे कहा “मैंने चुनाव में रिजर्वेशन 50% बहनों को दिया, पुलिस में बेटियों को भर्ती किया. मैंने लाडली बहना बनाई, लाडली बहना योजना अद्भुत है. किसी ने सोचा ऐसी सरकार आएगी, हर महीने खातों में पैसा आएगा, यह असंभव था, एक करोड़ 32 लाख लाडली  बहनों के खाते में पैसा जा रहा है. यह दुनिया में एक सामाजिक क्रांति होगी”.

जमुनाबाई के दो रूपये आज भी नहीं भूले शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुये बताया कि “1990 में उन्होंने बुधनी विधानसभा से पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था. उस समय जमुनी बाई ने उन्हें 2 रूपये दिये थे. और आशीर्वाद देते हुये कहा था कि भैया आप विधायक बन जाओ.

आज इतने सालों बाद जब मंच के नीचे सीएम शिवराज को जमुनीबाई दिखी तो वे भूले नहीं और तुरंत मंच पर बुला लिया. और सबको बताया कि कैसे उन्होंने खेत में उन्हें चुनाव लड़ने के लिए चंदा दिया था. सीएम शिवराज ने जमुनीबाई के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

ये भी पढ़ें: तस्वीर जरा हटके! विधायक संजय शुक्ला ने पैर छूकर लिया प्रतिद्वंदी कैलाश विजयवर्गीय से आशीर्वाद!

    follow google newsfollow whatsapp