सीएम शिवराज ने राहुल को बताया देश की समस्या, कांग्रेस ने कहा- ध्यान भटकाने वाली बयानबाजी

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल के दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लगातार हमलावर रहे हैं. लेकिन आज उन्होंने इसके लिए बाकायदे सीएम हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और राहुल गांधी पर जमकर बरसे. सीएम शिवराज ने कहा- “राहुल गांधी को राष्ट्र की जानकारी नहीं है. कांग्रेस देश […]

CM Shivraj singh said Rahul Gandhi is Rahu for country Congress rhetoric distracting attention
CM Shivraj singh said Rahul Gandhi is Rahu for country Congress rhetoric distracting attention

एमपी तक

29 Mar 2023 (अपडेटेड: 29 Mar 2023, 02:36 PM)

follow google news

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल के दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लगातार हमलावर रहे हैं. लेकिन आज उन्होंने इसके लिए बाकायदे सीएम हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और राहुल गांधी पर जमकर बरसे. सीएम शिवराज ने कहा- “राहुल गांधी को राष्ट्र की जानकारी नहीं है. कांग्रेस देश के लिए समस्या है और देश की समस्या राहुल गांधी हैं. राहुल गांधी देश के लिए राहु बन गए हैं. कांग्रेस में राहु काल चल रहा है. राहुल गांधी गांधी-नेहरू परिवार के सबसे असफल नेता हैं.”

Read more!

सीएम हाउस में मीडिया से रूबरू हुए सीएम शिवराज ने आगे कहा- ‘राहुल गांधी ने ऑर्डिनेंस फाड़ कर फेंक दिया था. पिछड़ा वर्ग कह रहा है कि अब राहुल गांधी और कांग्रेस को माफ नहीं करेगा. पिछड़ा वर्ग से टकराने पर कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो जायेगा. शाहबानो प्रकरण में राजीव गांधी ने फैसला पलटवा दिया था. राहुल गांधी न कोर्ट के अंदर माफी मांग रहे और न सदन के अंदर मांग रहे हैं.’

शिवराज ने तंज कसते हुए कहा- राहुल गांधी को सत्याग्रह की जगह माफी यात्रा निकालनी चाहिए. कांग्रेस क्या ओबीसी वर्ग पर राहुल गांधी के दिए गए बयान से सहमत हैं. राहुल गांधी उलजुलूल बयान देते हैं. 

सीएम ने कहा- “आज मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि ना तो राहुल ना कांग्रेस, ना कोर्ट के बाहर माफी मांग रहे हैं ना कोर्ट के अंदर माफी मांग रहे हैं, ना सदन में माफी मांग रहे हैं. सजा कोर्ट ने दी तो इसमें भी षड्यंत्र बता रहे हैं, लोकतंत्र की हत्या बता रहे हैं. और यह कांग्रेस ही है जिसके नेता कह रहे हैं कि राहुल गांधी परिवार के लिए अलग ही कानून होना चाहिए.”

“राहुल गांधी के मुद्दे पर सत्याग्रह की घोषणा करने वाली कांग्रेस को जवाब देना पड़ेगा कि वह राहुल गांधी के ओबीसी वर्ग के अपमान करने वाले बयान को संरक्षण क्यों दे रही है.”

कांग्रेस ने किया पलटवार, कहा-  ये ध्यान भटकाने वाला
सीएम शिवराज सिंह चौहान के आरोपों पर भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ‘ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने बयान दिया है. हमने जो सवाल पूछा उसका जवाब नहीं दिया. मुख्यमंत्री शिवराज को राहुल गांधी की पढ़ाई की जानकारी नहीं. ललित मोदी, नीरव मोदी क्या ओबीसी हैं? किसी पर आरोप लगाएंगे तो उसकी कोई ना कोई जाति तो होगी. ये मुद्दा भटकने वाला नहीं है. ये ओबीसी के अपमान का मुद्दा हो ही नहीं सकता. कांग्रेस के तीन में से दो मुख्यमंत्री ओबीसी समाज से हैं. भारत जोड़ो यात्रा में हमारा संदेश साफ था देश जोड़ना.’

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने तब क्यों नहीं लगाया मुंह में ताला? सीएम शिवराज ने मारा ताना

    follow google newsfollow whatsapp