MP News: सीएम शिवराज (shivraj Singh Chauhan) कई बार अपने अलग अंदाज की वजह से भी चर्चाओं में रहते हैं. कभी वे जामुन बेचने वालों के बीच पहुंच जाते हैं, तो कभी किसी बच्चे के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आते हैं. अब एक भुट्टा बेचने वाली महिला के साथ उनकी तस्वीरें वायरल (Viral) हो रही हैं. दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ओंकारेश्वर (Omkareshwar) से लौटते वक्त एक भुट्टा बेचने वाली महिला सीता रायकवार के पास गाड़ी रुकवाकर भुट्टा खाने पहुंच गए.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj Singh Chauhan)ओंकारेश्वर में बन रहे आदिगुरु शंकराचार्य (shankaracharya) की प्रतिमा का अवलोकन करके वापस आ रहे थे. वे सड़क मार्ग से इंदौर की ओर लौट रहे थे. इस दौरान खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर बलवाड़ा के पास सीएम पहुंचे तो एक भुट्टा सेंकती हुई महिला पर उनकी नजर पड़ी. फिर क्या था, सीएम शिवराज महिला के पास पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: MP: चुनाव को लेकर शिवराज बोले- जो अभी तक नहीं हुआ वो होगा, कमलनाथ पर कसा तंज
भुट्टा देखकर महिला के पास पहुंचे सीएम
सीएम शिवराज बलवाड़ा में सड़क किनारे भुट्टा सेंककर बेच रही महिला के पास रुके. सीएम को अचानक देख लोग आश्चर्यचकित रह गए. वे वहां मौजूद आम लोगों से मिले और भुट्टे भी सिकवाकर खाए. खुद भुट्टे बेचने वाली महिला को भी अचानक सीएम को देख विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने तुरंत गरमागरम भुट्टे (COrn) सेंककर सीएम को खिलाए. महिला से सीएम ने कहा ये आत्मनिर्भर भारत की पहचान है. इस दौरान महिला ने जब सीएम को अपने बच्चों और परिचितों से मिलवाया तो सीएम ने महिला को बोला “मैं भी आपके अपने वाला ही हूं”. करीब 10 मिनट रुकने के बाद सीएम वहां से इंदौर के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने किया 155 सीटें जीतने का बड़ा दावा, जानें क्यों हैं इतने आश्वस्त?
महिला को बताया आत्मनिर्भर भारत का चेहरा
सीएम (CM Shivraj) अपने काफिले के साथ शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे ओंकारेश्वर से वापस इंदौर (Indore) लौट रहे थे. सीएम ओंकारेश्वर से सिद्धवरकूट से काटकुट फाटे से होते हुए हाइवे से इंदौर जा रहे थे. बड़वाह से करीब 20 किमी दूर बलवाड़ा में रेलवे क्रासिंग के पास सीएम को कुछ लोगों ने जब स्वागत के लिए रोका तो सीएम कार से उतरे और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. जब उनकी नजर सड़क किनारे भुट्टे बेच रही एक महिला सीता रायकवार पर पड़ी तो सीएम वहां पहुंचे और भुट्टा सेंकने का निवेदन किया. महिला सीएम को देख चौंक गई. उसने जल्द भुट्टा सेंका और यहां सीएम ने पैसे देकर महिला की प्रशंसा कर उसे आत्मनिर्भर भारत का नया चेहरा बताया.
ये भी पढ़ें: सिंधिया से रिश्तों पर पहली बार बोले कमलनाथ, बताई 2020 में सरकार गिरने की इनसाइड स्टोरी
ADVERTISEMENT