Jhabua News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज झाबुआ में MPTAK को दिए एक Exclusive इंटरव्यू में दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 200 से भी अधिक सीट लाएगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा संगठन के नेतृत्व में ही अगला विधानसभा चुनाव होगा. जो बातें चलती है वह काल्पनिक ओर अफवाह है.
ADVERTISEMENT
लाड़ली बहना योजना पर पूछे गए सवाल पर सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि उनकी सरकार नहीं है और वो लगातार झूठी घोषणाएं कर रहे हैं. राहुल गांधी द्वारा 150 सीटे मध्यप्रदेश में जीतने के दावे को खारिज कर कहा कि वह तो कुछ भी बोलते हैं ओर विदेशो में जाकर भारत का अपमान करते हैं .
कांग्रेस कर रही बेटियों के नाम पर राजनीति
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुये कहा कि न तो उनकी सरकार है, लेकिन फिर भी वे चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं. bjp सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना का शुभारंभ 2007 में बनाई थी तब कोई चुनाव नहीं चल रहे थे, हमने महिलाओं को हर क्षेत्र में पचास प्रतिशत आरक्षण दिया. हम जाे करते हैं वो जनकल्याण के लिए करते हैं. और ये हमारी सरकार पर चुनावी घोषणाओं के आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने दिखाए सख्त तेवर, बोले- ‘लव तो चल सकता है लेकिन जिहाद नहीं’
देशभक्त आदमी विदेश में देश की आलोचना नहीं करता- शिवराज
सीएम शिवराज ने राहुल गांधी के 150 सीट लाने के दावे पर कहा कि विदेश में बैठकर राहुल गांधी देश के खिलाफ बयान देते हैं ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं. कोई भी नेता अपने देश की आलोचना अपने देश के बाहर नहीं करता है. देशभक्त आदमी देश के बाहर देश की आलोचना कर ही नहीं सकता है. राहुल जानते हैं उन्हें मध्यप्रदेश नहीं जीत पाना है लेकिन केवल मन को बहलाने को कहना है तो कहते रहें. मध्यप्रदेश में फिर से बीजेपी की ही सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री ने एमपी तक से कहा कि वह भी विदेश गये थे तब उनसे पूछा गया था कि क्या आपके प्रधानमंत्री अंडर अचीवर हैं क्या? तब मैंने कहा था कि भारत का प्रधानमंत्री अंडर अचीवर हो ही नहीं सकता है.
वर्तमान नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव
पिछले दिनों सोशल मीडिया समेत जमीन पर चले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव को लेकर हो रही उठापठक को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि वर्तमान नेतत्व में ही आने वाला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. वीडी शर्मा ही पूरी चुनाव की कमान संभालेगे, और निश्चित तौर पर हम इस बार 200 से अधिक सीटे लाएंगे.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, बोले- महाकाल लोक के ठेके की 80 फीसदी रकम तो…
ADVERTISEMENT