चुनावों से पहले CM शिवराज ने फिर चला बड़ा दांव, अब 25 लाख रुपये मिलेगी सम्मान निधि

MP News: चुनावी साल में सीएम शिवराज (CM shivraj) ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. अतिथि विद्वानों के बाद अब वन रक्षकों के लिए घोषणाओं की झड़ी लग गई है. भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन रक्षकों (forest guards) की सम्मान निधि बढ़ाने की घोषणा की […]

Ladli Behna Sammelan"," Ladli Behna Sammelan Bhopal"," Ladli Behna Sammelan MP cm shivraj mp news mp news update mp breaking news
Ladli Behna Sammelan"," Ladli Behna Sammelan Bhopal"," Ladli Behna Sammelan MP cm shivraj mp news mp news update mp breaking news

एमपी तक

• 04:22 AM • 12 Sep 2023

follow google news

MP News: चुनावी साल में सीएम शिवराज (CM shivraj) ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. अतिथि विद्वानों के बाद अब वन रक्षकों के लिए घोषणाओं की झड़ी लग गई है. भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन रक्षकों (forest guards) की सम्मान निधि बढ़ाने की घोषणा की है. सीएम शिवराज ने वन रक्षकों की सम्मान निधि को 10 लाख से बढ़ाकर 25 रुपये करने का ऐलान किया है. राष्ट्रीय वन दिवस के मौके पर ये फैसला लिया गया है.

Read more!

सीएम शिवराज ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि वनों और वन्यजीवों की रक्षा करते समय अपनी जान गंवाने वाले लोगों को दी जाने वाली ‘सम्मान निधि’ 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये की जाएगी. सीएम शिवराज ने कहा कि जिन्होंने वन्य प्राणियों की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान की है, उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. राष्ट्रीय वन दिवस के मौके पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये बड़ा ऐलान किया.

अनियमित कर्मचारी पर होगा फैसला

इसके अलावा सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि महावतों, वन रक्षकों सहित वनों की रखवाली करने वाले मित्रों को सीएम हाउस बुलाकर उनके साथ संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘वन्य जीवों की रक्षा करने वालों को जान का खतरा भी रहता है, परिवार से दूर रहते हैं ऐसे लोगों को अल्प वेतन मिलता है, उसकी चिंता भी हमें करना चाहिए और इस पर चर्चा की जाएगी. जो अल्प वेतन भोगी हैं और अनियमित कर्मचारी हैं, उनके कल्याण की भी रूपरेखा बनाएंगे.’

चुनावी साल में शिवराज सरकार एक के बाद एक ऐलान कर रही है. इससे पहले अतिथि विद्वानों के लिए कई घोषणाएं की गई थीं अब वन रक्षकों के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं.

    follow google news