MP Weather Update: मध्यप्रदेश में लगातार हाड़ कपकंपा देने वाली ठंड का दौर लगातार जारी है. सबसे अधिक ठंड ग्वालियर-चंबल के इलाके में पड़ रही है. बीते 24 घंटे में ग्वालियर से लेकर खजुराहो तक कोल्ड वेव चली है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. 20 जनवरी के बाद और अधिक ठंड पड़ने की संभावना मौसम वैज्ञानिक जता रहे हैं.
ADVERTISEMENT
दरअसल पहाड़ों पर इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. तेज ठंडी हवाएं संपूर्ण उत्तर भारत में चल रही हैं. ग्वालियर से खजुराहो तक अधिकतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. ठंडी हवाएं दिनभर चली हैं, जिसके कारण लोगों को गलन वाली ठंड का अहसास हो रहा है.
मौसम वैज्ञानिक बता रहे हैं कि 20 जनवरी के बाद मध्यप्रदेश के अधिकांश इलाकों में रातें दिन से भी अधिक ठंडी रहेंगी. मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक ठंड नौगांव और दतिया के क्षेत्र में पड़ी है. यहां पर 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया है. सागर और गुना के क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे रहा है.
ये हैं मध्यप्रदेश के सबसे ठंडे शहर
दतिया में 3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है, जो प्रदेश में सबसे अधिक ठंडा रहा है. खजुराओ में 13 डिग्री, ग्वालियर में 14 डिग्री, टीकमगढ़, सतना और सीधी में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा है. बालाघाट के मलाजखंड इलाके में हल्की बारिश हुई है. लेकिन इस समय सबसे अधिक कहर खजुराहो और ग्वालियर में ठंड का बरस रहा है. यहां लगातार चलने वाली सर्द हवाओं ने यहां के लोगों का जीना बेहाल कर रखा है. बीते दिनों पूरे 10 दिन तक सूरज ही ग्वालियर शहर में नहीं निकला था, जिसके कारण लोगों को अधिक ठंड का सामना करना पड़ा.
लगातार पड़ रहे कोहरे की वजह से ट्रेनें भी लेट चल रही हैं. ट्रेनों के लेट चलने की वजह बन रहे कोहरे की समस्या से भी मध्यप्रदेश के लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में सर्दी का कहर, छतरपुर-दतिया सबसे ठंडे रहे; इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट!
ADVERTISEMENT