MP Weather Update 6 January: पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में अब साफ दिखने लगा है. राजधानी भोपाल से लेकर इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर तक सोमवार सुबह लोगों की नींद घने कोहरे और बर्फीली हवाओं ने तोड़ी. कई जगहों पर हालात ऐसे रहे कि सामने की गाड़ी तक नजर नहीं आ रही थी.
ADVERTISEMENT
सुबह-सुबह 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रतलाम और दतिया जैसे शहरों में सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर के आसपास सिमट गई. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और कई ट्रेनों की टाइमिंग भी प्रभावित हुई. कोहरे की वजह से एक्सीडेंट का खतरा लगातार बढ़ रहा है, इसलिए मौसम विभाग ने बेहद सतर्क रहने की अपील की है.
इन जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने शिवपुरी, शिवपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में सुबह और देर रात कोहरा ज्यादा असर दिखाएगा.
तापमान ने छुड़ाए पसीने
प्रदेश में इस समय सबसे ठंडा इलाका नौगांव रहा, जहां न्यूनतम तापमान सिर्फ 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अन्य शहरों का हाल कुछ ऐसा रहा-
- भोपाल: 10.8°C
- इंदौर: 11.8°C
- उज्जैन: 11.4°C
- ग्वालियर: 6.4°C
- दतिया: 5.1°C
- पंचमढ़ी: 6.4°C
- रीवा: 10.1°C
- छिंदवाड़ा: 10.8°C
दिन में भी नहीं मिलेगी खास राहत
6 जनवरी को भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. कई जिलों में दिन का तापमान 18 से 23 डिग्री के बीच रहेगा, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन बनी रहेगी. बादलों की आवाजाही के कारण कुछ जगहों पर हल्की फुहारें भी पड़ सकती हैं.
क्यों बढ़ गई है ठंड?
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवाएं सीधे मध्य प्रदेश तक पहुंच रही हैं. इसी वजह से शीतलहर के हालात बन गए हैं और आने वाले दो से तीन दिन तक ठंड और कोहरा दोनों परेशान करेंगे.
ये भी पढ़ें: इंदौर जल संकट पर BJP नेता सुमित्रा महाजन हुईं भावुक, बोलीं- जनता से 10 बार माफी मांगती हूं
ADVERTISEMENT

