MP Elections 2023: मध्य प्रदेश चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगाते हुए कमलनाथ ने स्पष्ट बता दिया कि नवरात्र के पहले दिन (15 अक्टूबर) कांग्रेस की सूची जारी होगी. दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की आज (12 अक्टूबर) को महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक के बाद पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों से बातचीत में साफ कर दिया कि कांग्रेस की पहली लिस्ट कब आएगी. बता दें कि कांग्रेस की पहली सूची को लेकर MP Tak ने पहले ही रिलीज डेट बता दी थी, जिसके बाद दिल्ली में चल रही केंद्रीय चुनाव समिति ने इसी डेट पर मुहर लगाई है.
ADVERTISEMENT
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है. इसके बाद मीडिया से बातचीत में कमलनाथ ने कहा- अभी हमने लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है. फिर से मीटिंग होगी हमारी. इसके बाद फौरन हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है. जो प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी है, फिर से चर्चा करेंगे, हम श्राद्ध के बाद लिस्ट का अनाउंसमेंट करेंगे. उस रफ्तार से चल रहे हैं. ताकि 15 तारीख को अपनी लिस्ट एनाउंस कर सकें. जितनी चर्चा हो, उतना अच्छा है, क्योंकि बातचीत से बहुत सारी नई चीजें उभर कर आती हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- एमपी में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की ओर
बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मध्य प्रदेश में युवाओं, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों व पिछड़े वर्गों को कुछ ही दिनों में न्याय मिलने वाला है. पिछले 18 वर्ष के भाजपाई अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचारी कुशासन पर पूर्ण विराम लगेगा. इस बार जनता मध्य प्रदेश में पिछले दरवाज़े से अलोकतांत्रिक भाजपा सरकार नहीं बनने देगी. इस बार दग़ाबाज़ों को करारा जवाब मिलेगा. कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है.’
ये भी पढ़ें: Congress की सूची हो गई लीक? MP कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म
सुरजेवाला ने कहा- हम अप्रत्याशित जीत दर्ज करेंगे
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में काफी सीटों पर चर्चा हुई, बेहद सकारात्मक चर्चा हुई, सौहार्द पूर्ण वातावरण में चर्चा हुई. जिस तरह से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ समन्वय बना रहे हैं. उससे साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में एक अप्रत्याशित जीत की ओर से बढ़ रही है. दो उदाहरण आपके सामने हैं, एक तरफ बीजेपी की सिर फुट्टवल का है, उनकी घबराहट और छटपटाहट का है. दूसरा है आत्मविश्वास का है, मध्य प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ की जनता के आशीर्वाद का है. वह मध्य प्रदेश के लोगों का जन आक्रोश का है. आज मध्य प्रदेश में एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें आदिवासियों का बजट खा गए भाजपाई, ये हम नहीं कह रहे हैं. ये उनकी ऑडिट रिपोर्ट बता रही है.
ये भी पढ़ें– कब आएगी BJP उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट? सामने आ गई डेट, इस तारीख को होगी जारी
MP Tak ने पहले ही बताई रिलीज डेट
केंद्रीय चुनाव कमेटी ने उम्मीदवारों की लिस्ट की जिस रिलीज डेट पर अब मुहर लगाई है. उसे एमपी तक ने पहले ही बता दिया था. एमपी तक ने बताया कि 15 अक्टूबर को नवरात्र का पहला दिन है और शुभ दिन होने की वजह से कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि वे अपने उम्मीदवारों की पहली सूची हर हाल में 15 अक्टूबर को जारी कर देंगे. एमपी तक से बातचीत में ये जानकारी मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा दी. उन्होंने कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची दो किस्तों में जारी कर रही है. पहली किस्त में 15 अक्टूबर काे लगभग 140 से 150 नामों का ऐलान कर दिया जाएगा और उसके बाद अगली सूची में शेष बची 80 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
ADVERTISEMENT