Loksabha election 2024: भाजपा नेता ही मेरी जीत के लिए कोशिश कर रहे है, यह खुलासा फूल सिंह बरैया ने एमपी तक से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान किया है. दरअसल फूल सिंह बरैया को कांग्रेस ने भिंड लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. बड़े दलित नेता के रूप में पहचान बन चुके फूल सिंह बरैया ने एमपी तक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी.
ADVERTISEMENT
फूल सिंह बरैया ने बताया कि उनका टिकट दिलवाने में सवर्ण समाज के लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उनका टिकट फाइनल होने से पहले ही सवर्ण समाज के लोगों ने उनसे मुलाकात की थी और चुनाव लड़ने की बात कही थी. फूल सिंह बरैया ने कहा कि भले ही लोग मुझे दलित नेता के रूप में जानते हैं, लेकिन असल में सवर्ण समाज के लोग भी मुझे बहुत पसंद करते हैं और टिकट दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है.
इसके साथ ही फूल सिंह बरैया ने इस बात को स्वीकार किया है कि भाजपा प्रत्याशी संध्या राय महिला कैंडिडेट हैं, इस वजह से उन्हें इसका लाभ जरूर मिलेगा. हालांकि वे इस बात से इनकार करते हैं कि उन्हें इसका नुकसान पहुंचेगा, लेकिन खास बात यह है कि अगर बीजेपी कैंडिडेट को फायदा होगा तो इसका सीधे तौर पर नुकसान कांग्रेस को ही होने वाला है.
इसलिए बीजेपी नेता चाहते हैं कि जीत जाएं फूल सिंह बरैया?
फूल सिंह बरैया बताते हैं कि वह वर्तमान में भांडेर विधानसभा से विधायक हैं, ऐसे में बीजेपी के कुछ नेता इस प्रयास में है कि वह लोकसभा का चुनाव जीत जाएं, जिससे भांडेर विधानसभा की सीट रिक्त हो जाए और यहां पर कोई बीजेपी नेता चुनाव जीत कर विधायक बन जाए. फूल सिंह बरैया ने स्वीकार किया है कि उनके पास ऐसी खबरें आई हैं कि भाजपा के नेता ही उनकी जीत के लिए प्रयास कर रहे हैं.
फूल सिंह बरैया ने बताया कि 9 बार से काबिज बीजेपी को हटाने के लिए वे तैयारी कर चुके है, उनके समर्थकों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है. इसके अलावा फूल सिंह बरैया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अभी तक उनकी बात पर पूरी तरह विश्वास नहीं किया जाता है. अगर पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व उनकी बातों पर विश्वास करता तो आज कांग्रेस की कुछ और ही स्थिति होती. फूल सिंह बरैया ने कहा, कि बीजेपी ने वर्तमान समय में कांग्रेस की हालत काफी खराब कर दी हैं. फूल सिंह बरैया को पूरी उम्मीद है कि भिंड दतिया लोकसभा की जनता उन्हें आशीर्वाद जरूर देगी. अब देखने वाली बात होगी कि फूल सिंह बरैया की इस उम्मीद को भिंड दतिया की जनता कितना पूरा करती है.
ADVERTISEMENT