MP: नेता प्रतिपक्ष ने लगाया मतपत्र गायब करने का बड़ा आरोप, जानें पूरा मामला

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि लहार विधानसभा में शासकीय कर्मचारी, दिव्यांगों और बुजुर्गों द्वारा किए गए मतदान के मतदान पत्र गायब हुए हैं. उन्होंने कुल 1635 मतदान पत्र गायब होने का दावा किया है.

Dr. Govind Singh, MP Election 2023, Madhya Pradesh Vidhansabha Chunav, MP News
Dr. Govind Singh, MP Election 2023, Madhya Pradesh Vidhansabha Chunav, MP News

हेमंत शर्मा

20 Nov 2023 (अपडेटेड: 20 Nov 2023, 04:37 AM)

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (Madhya Pradesh Vidhansabha Chunav) की वोटिंग खत्म होने के बाद कई विवाद सामने आ रहे हैं. प्रत्याशी एक-दूसरे पर हमले करवाने और वोटिंग में गड़बड़ी करने जैसे कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. अब इन विवादों के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) की एंट्री हो गई है. डॉक्टर गोविंद सिंह ने लहार विधानसभा में मतदानपत्र गायब करने का आरोप लगाया है. उन्होंने चुनाव आयोग में इस मामले की शिकायत करने की बात कही है.

Read more!

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि लहार विधानसभा में शासकीय कर्मचारी, दिव्यांगों और बुजुर्गों द्वारा किए गए मतदान के मतदान पत्र गायब हुए हैं. उन्होंने कुल 1635 मतदान पत्र गायब होने का दावा किया है.

Loading the player...

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: दिग्विजय सिंह ने सागर में डाला डेरा, कांग्रेस प्रत्याशी पर हुए हमले को लेकर बवाल

लगाया गड़बड़ी का आरोप

लहार प्रत्याशी डॉक्टर गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि लहार विधानसभा के शासकीय कर्मचारियों के मतपत्र गायब कर दिए गए हैं. पता नहीं कहां रखे गए हैं. निर्वाचन अधिकारी सहायक लहार से भी पूछा, उन्होंने मना कर दिया. भिंड के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गड़बड़ी करने की संभावना है, इसकी जांच की जाए. इसकी शिकायत मध्य प्रदेश निर्वाचन अधिकारी को भी की है.

ये भी पढ़ें: चंबल के इस बूथ पर फिर से होगी वोटिंग, BJP के मंत्री की शिकायत पर निर्वाचन आयोग का फैसला

3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर 2023 को प्रदेशभर में मतदान किया गया था. इस दौरान कुछ जगहों पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप भी लगे. कई जगहों पर हिंसा और बवाल की खबरें भी सामने आयीं. शिकायत होने के बाद भिंड जिले की अटेर विधानसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर निर्वाचन आयोग ने दोबारा मतदान कराने का निर्णय लिया है. 17 नवंबर को जनता ने अपना फैसला लॉक कर दिया है, 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. तब ये साफ होगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है.

ये भी पढ़ें: World Cup के दौरान भी फलौदी सट्‌टा मार्केट की चर्चा, MP और राजस्थान में दे रहा BJP को बराबर सीटें

    follow google newsfollow whatsapp