‘सरकार आई तो भूखा मारेंगे…’, कांग्रेस नेता जीवन पटेल के बिगड़े बोल, Video वायरल

MP Election 2023:  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए कई नेता प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. सागर जिले की रहली में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के समर्थन में कांग्रेस नेता जीवन पटेल पहुंचे. उन्होंने मंच से आम मतदाताओं के साथ-साथ जनपद एवं पंचायत कर्मियों एवं महिला स्व सहायता समूह […]

congress leader jeevan patel rehli vidhansabha Congress MP Election MP Election 2023 kamal nath mp congress
congress leader jeevan patel rehli vidhansabha Congress MP Election MP Election 2023 kamal nath mp congress

हिमांशु शिवा

06 Nov 2023 (अपडेटेड: 06 Nov 2023, 03:40 AM)

follow google news

MP Election 2023:  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए कई नेता प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. सागर जिले की रहली में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के समर्थन में कांग्रेस नेता जीवन पटेल पहुंचे. उन्होंने मंच से आम मतदाताओं के साथ-साथ जनपद एवं पंचायत कर्मियों एवं महिला स्व सहायता समूह को धमकियां देते हुए कहा है कि “कांग्रेस की सरकार आने पर जनपद एवं पंचायत कर्मियों के बेटों को भूखा मारेंगे. अब इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Read more!

दरअसल सागर जिले की हाई प्रोफाइल सीट रहली में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के समर्थन में आम सभा का आयेाजन किया गया था. जहां कांग्रेस नेता जीवन पटेल ने कुछ ऐसा कहा  जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. उन्होंने कहा “जो महिला स्व सहायता समूह ज्योति की वोटें प्रभावित करेगी उनके घरों में चूल्हा जलना बंद करवा देंगे. यह धमकी भरा वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. नामांकन के समय हुई चुनावी सभा में मंच से कांग्रेस नेता जीवन पटेल यह धमकियां देते हुए कह रहे है कि चार दिन पहले एक दुष्ट की रैली में जो देखे गए है उसकी पूरी सूची बना ली गई है. इनके बच्चों को भूखा मार देंगे”  

पहली बार नहीं दिया ऐसा बयान

कांग्रेस नेता जीवन पटेल इसके पूर्व भी विवादित वयानबाजी एवं मंच से धमकियां देते रहे हैं. यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया गया है जब रहली में कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन भरने गई है और उसके बाद चुनावी सभा हुई. जिसमें कांग्रेस नेता जीवन पटेल बोल रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस वीडियो एवं धमकी भरे भाषण की शिकायत चुनाव आयोग में की गई है कि नहीं. 

ये भी पढ़ें: रहली विधानसभा: कैसे बीजेपी का अभेद्य गढ़ बन गई ये सीट? यहां से 8 बार के विधायक फिर ठोक रहे ताल

    follow google news