कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, ‘ जनता सीएम शिवराज को फेंकेगी तो भोपाल के तालाब में नजर आएंगे’

Madhya Pradesh: खिलचीपुर विधायक और पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है. किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता ने सीएम शिवराज को चोर तक कह डाला. प्रियव्रत सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज को पांचवी मंजिल से जनता फेंकेगी तो सीधे भोपाल के […]

CM Shivraj, Shivraj singh chauhan, MP News, Madhya Pradesh, Politics
CM Shivraj, Shivraj singh chauhan, MP News, Madhya Pradesh, Politics

पंकज शर्मा

21 Apr 2023 (अपडेटेड: 21 Apr 2023, 08:17 AM)

follow google news

Madhya Pradesh: खिलचीपुर विधायक और पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है. किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता ने सीएम शिवराज को चोर तक कह डाला. प्रियव्रत सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज को पांचवी मंजिल से जनता फेंकेगी तो सीधे भोपाल के तालाब में नजर आएंगे.

Read more!

राजगढ़ जिले की खिलचीपुर कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर गेहूं नहीं खरीदने विरोध में ब्लॉक कांग्रेस किसान कमेटी ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल-मंजीरे बजाकर धरना दिया और चक्का जाम कर दिया. इस दौरान कमलनाथ सरकार में रहे पूर्व ऊर्जा मंत्री विधायक प्रियव्रत सिंह ने शिवराज सरकार को घेरा.

सरकार कर रही किसानों की अनदेखी
सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए प्रियव्रत सिंह ने कहा कि ‘आज किसान महंगाई, प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है. अब किसान सरकारी मंडियों में सरकार की अनदेखी की मार भी झेल रहा है. तीन-तीन मार सरकार किसान को दे रही है. प्राकृतिक आपदा की राजगढ़ जिले से रिपोर्ट बन कर जाती है क्रॉप कटिंग की, उसमें यह लिखा कर जाता है कि किसान का कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि यह वही मंडी है, जहां किसानों के हक का कत्लेआम हो रहा है. खिलचीपुर विधायक ने कहा कि भाजपा के नेता और पदाधिकारी सरकारी काजू-बादाम खा रहे हैं और किसानों को उनका हक नहीं मिल रहा है, वे मंडियों में परेशान हो रहे हैं.’

ये भी पढ़ें: ट्विटर ने रातोंरात हटाए प्रदेश के सभी मंत्रियों और नेताओं के ब्लू टिक,जानें किसका बचा

पांचवी मंजिल से फेंकेगी जनता…
किसानों के मुद्दे पर पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने सीएम शिवराज पर हमला करते हुए कहा कि ‘सरकार अन्नदाता को मारो मत यह सड़क पर उतर गए, तो तुम्हारी ईट से ईट बजा देंगे. बड़े-बड़े बंगलो से उतारकर सड़क पर उतार देंगे. मुख्यमंत्री जी पांचवी मंजिल पर बैठे हो सत्ता का चश्मा पहनकर. विकास यात्रा निकाल कर जनता को गुमराह कर के यहां पर तुम आना चाहते हो, तो पांचवी मंजिल से जनता फेंकेगी नीचे, सीधे भोपाल के तालाब में नजर आओगे. मुख्यमंत्री जी समझ जाओ संभल जाओ सोच लो विचार कर लो.’

ज्ञापन के बजाय सौंपा निंदा पत्र
प्रियव्रत सिंह ने कहा कि ‘आज हम ज्ञापन नहीं देंगे इन गूंगे-बहरे लोगों को. यहां के चमचा चाटुकार प्रशासन को किसी ज्ञापन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. आज हम निंदा पत्र सौंपेंगे कलेक्टर को. किसान पर अत्याचार करने वाले प्रशासन से संतुष्ट नहीं है हम घोर निंदा कर रहे हैं प्रशासन की मार लो हक 6 महीने और कांग्रेस सरकार आएगी पाई-पाई का हक किसान को दिलाएंगे. मैंने पहले भी कहा था कि मध्यप्रदेश में कोई आईएएस और आईपीएस अधिकारी कोई स्वतंत्र नहीं बचा, सब सरकार की गुलामी कर रहे हैं. सरकार की झूठी वाहवाही और महिमा मंडल मे लगे हैं. ‘

प्रियव्रत सिंह ने कहा कि सरफरोशी की तमन्ना आज हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है आ जाओ…कांग्रेस अंग्रेजों-गोरों से लड़ी, अब चोरों से भी लड़ेगी कांग्रेस.

ये भी पढ़ें: ‘किसी को भटकने की कोई जरूरत न पड़े…यही ‘रामराज्य’, सिविल सर्विस डे पर बोले CM शिवराज

    follow google newsfollow whatsapp