कांग्रेस विधायक ने महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान, बोले- ‘जिनके पति बूढ़े होते हैं, वे…

MP News: मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों पिछोर विधानसभा (Pichore Vidhansabha) सीट से लगातार 6 बार से विधायक के पी सिंह कक्का जू आय दिन चर्चाओं में बने हुये हैं. इस बार विधायक केपी सिंह का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक महिलाओं और बुजर्गों […]

Congress MLA k p singh controversial statement regarding women said Those whose husbands are old
Congress MLA k p singh controversial statement regarding women said Those whose husbands are old

प्रमोद भार्गव

10 Sep 2023 (अपडेटेड: 10 Sep 2023, 05:42 AM)

follow google news

MP News: मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों पिछोर विधानसभा (Pichore Vidhansabha) सीट से लगातार 6 बार से विधायक के पी सिंह कक्का जू आय दिन चर्चाओं में बने हुये हैं. इस बार विधायक केपी सिंह का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक महिलाओं और बुजर्गों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आए. यह वीडियो पिछोर विधानसभा क्षेत्र में आमसभा का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद विधायक केपी सिंह ने इस पूरे मामले में अपनी सफाई भी पेश की है.

Read more!

विधायक केपी सिंह ने इस वीडियो में बुजुर्ग पतियों की कम उम्र की पत्नियों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि जिन औरतों के पति बूढ़े होते हैं, उन औरतों के साथ रात को दूसरे मर्द सोने आते हैं. उनके पतियों से कुछ होता नहीं है. उनके बस में कुछ होता नहीं है. हालांकि, बाद में इस पर विधायक ने अपनी सफाई भी दी. उन्होंने उनका कहा कि मेरे वीडियो को मेरे विरोधियों ने तोड़ मरोड़ कर जारी किया है. मैं सभी महिलाओं का सम्मान करता हूं. फिर भी किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंची है तो मैं माफी चाहता हूं.

Loading the player...

क्या है वायरल वीडियो में?

वीडियो में वो कहते नजर आ रहे है कि “मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है कि जो बुढ़ापे में शादी करते हैं, पहले तो मजा आता है कि घर में बहू आ गई, लेकिन बाद में उस बहू के लक्षण होते हैं कि अपना आदमी तो ऐसे ही पड़ा है और घर में दूसरे मर्द आ रहे हैं. क्योंकि बुढ़ापा है और खुद की बस की कुछ है नहीं, तो ना तो बहू को रोक पा रहे हैं और ना कुछ कह पा रहे हैं.  

वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने मांगी माफी

वीडियो वायरल होने के बाद विधायक के पी सिंह ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा “सोशल मीडिया पर मेरे वक्तव्य को तोड़ मड़ोर कर पेश किया जा रहा है, और मेरे विपक्षी लोग इसका दुरुपयोग कर रहे हैं मेरी सबसे प्रार्थना है कि मेरे द्वारा ना तो ऐसा कोई वक्तव्य दिया गया है और ना ही मेरा कोई ऐसा इरादा है मैं सारी महिलाओं का सम्मान करता हूं और किसी को इस मेरे बयान से कथन से ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमा चाहता हूं”

ये भी पढ़ें: पन्ना राजघराने की राजमाता गिरफ्तारी मामले में नया मोड़, महाराज बोले- 2 दिन पहले रची थी षड्यंत्र की कहानी

    follow google news