Rewa News: टमाटर की महंगाई के किस्से चारों तरफ हो रहे हैं. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमलावर है. बढ़ती महंगाई और टमाटर की ऊंची कीमतों को लेकर रीवा में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने अजीबो गरीब प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अच्छे दिन वाले टमाटर ले लो, मोदी-शिवराज की जोड़ी के टमाटर ले लो के नारे लगाकर तंज कसा.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने रीवा की मंडी में जाकर सब्जी बेंचीं. इस अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर महिला कार्यकर्ता महंगाई को लेकर सरकार का विरोध कर रही हैं. कांग्रेस ने मंडी में अच्छे दिन वाले टमाटर, मोदी टमाटर और शिवराज टमाटर नाम से टमाटर बेंचे.
अच्छे दिन आप ले लीजिए
महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने मोदी शिवराज की जोड़ी के टमाटर ले लो के नारे लगाकर तंज कसा. महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष कविता पांडे ने तंज कसते हुए मोदी एवं शिवराज सरकार की आलोचना की है. कविता पांडे ने कहा, ‘मोदी जी यह अच्छे दिन आप ले लीजिए, टमाटर के दाम आसमान पर छू गए हैं. गरीब व्यक्ति टमाटर नहीं खरीद पा रहे हैं उसके साथ में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे कठिनाई उत्पन्न हो रही है.
सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है
कांग्रेस नेत्री ने कहा, ‘टमाटर के दाम 150 रुपए, मिर्ची 200 और अदरक 600 रुपए तक पहुंच गए हैं. यह सरकार महंगाई कम करने में अक्षम साबित हो रही है. लगातार सब्जी की बढ़ती मंहगाई से ग्राहक हैरान परेशान हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर सब्जी में क्या खरीदें. ऐसे में सब्जी मंडी में ग्राहक टमाटर, मिर्ची और अदरक खरीदने से कतरा रहे हैं. इतिहास में पहली बार हो रहा है कि टमाटर के दाम इतने बढ़ गए हैं, लेकिन सरकार इसको रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: नहाते वक्त अमरगढ़ झरने में बह गया युवक, बहाव इतना तेज कि रेस्क्यू करना हुआ मुश्किल
ADVERTISEMENT