MP आरक्षक भर्ती परीक्षा में रतलाम में पकड़ा गया UP से आया सॉल्वर, ऐसे आया गिरफ्त में

MP Police Constable Exam 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के एग्जाम में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam News) में  अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने उत्तर प्रदेश (UP News) से आए सॉल्वर को संदेह होने पर हिरासत में लिया गया है. बता दें कि […]

Constable recruitment exam rigged UP solver exam instead of candidate mp crime
Constable recruitment exam rigged UP solver exam instead of candidate mp crime

विजय मीणा

21 Aug 2023 (अपडेटेड: 21 Aug 2023, 08:42 AM)

follow google news

MP Police Constable Exam 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के एग्जाम में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam News) में  अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने उत्तर प्रदेश (UP News) से आए सॉल्वर को संदेह होने पर हिरासत में लिया गया है. बता दें कि सरकार ने MPESB के तहत पुलिस कॉन्स्टेबलों की कुल 7090 खाली पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए परीक्षाएं चल रही हैं, इसमें 321 पद तकनीकी भर्ती के लिए हैं.

Read more!

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से पैसों के लालच में आकर मित्र की जगह पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा देने आए युवक को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके मित्र (अभ्यर्थी) को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपी उतर प्रदेश के निवासी हैं.

रतलाम से करीब 28 किलोमीटर दूर सातरुंडा में मारुति स्कूल में आरक्षक भर्ती परीक्षा का परीक्षा सेंटर था. परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रतियोगी अभ्यार्थी प्रवेश पत्र, आधार कार्ड लाकर अपना सत्यापन करवाकर परीक्षा हाल में एंट्री कर रहे थे. इसी बीच एक युवक पुष्पेंद्र पिता राकेश यादव उम्र 20 वर्ष निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश, राहुल यादव पिता शिवराम यादव निवासी इटावा उत्तर प्रदेश का प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड लेकर राहुल यादव के स्थान पर परीक्षा देने के लिए पहुंचा था.

डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान हुआ संदेह

परंतु डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान फर्जी प्रतियोगी अभ्यर्थी पुष्पेंद्र यादव पर संदेह होने पर पूछताछ करने लगे तो संदेही पुष्पेंद्र स्कूल की प्रथम तल की छत के ऊपर भाग गया और स्कूल के पीछे के दरवाजे से नीचे कूदकर खेतों में भाग गया जिसे पुलिस ने घेरा बंदी कर प्रीतम नगर लोचितारा गांव के आसपास पकड़ लिया. पूछताछ में पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि वह राहुल यादव का परिचित दोस्त है राहुल द्वारा पैसों की पैसों की लालच देने पर उसने राहुल यादव के कहने पर राहुल यादव का आधार कार्ड एवं उसका प्रवेश पत्र लेकर राहुल यादव के स्थान परीक्षा देने पहुंचा था.

परीक्षा देने वाला और सॉल्वर दोनों यूपी के

लेकिन परीक्षा में पहुंचने से पहले ही कागजात वेरिफिकेशन बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपी पुष्पेंद्र की पूछताछ के दौरान अन्य आरोपी राहुल यादव की तलाश कर धराड़ टोल के पास पकड़ा गया. पकड़े गए पुष्पेंद्र पिता राकेश यादव उम्र 20 वर्ष निवासी इशकपुर थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद और राहुल यादव पिता शिवराम यादव उम्र 30 साल निवासी चंद्रपुर बकेवर जिला इटाव दोनों उत्तर प्रदेश है. आरोपी पुष्पेंद्र यादव के पास से आरोपी राहुल यादव का प्रवेश पत्र, मार्कशीट एवं आधार कार्ड, मोबाइल एवं आईडी कार्ड बरामद किया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp