शादी से इनकार किया तो सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को दी खौफनाक सजा, सामने आए चौंकाने वाले राज

MP Crime News: मध्य्प्रदेश के पन्ना (Panna) में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पन्ना के शाहनगर थाना क्षेत्र में सिरफिरे प्रेमी ने शादी से इनकार करने पर संविदा शिक्षक को फिल्मी स्टाइल में मौत के घाट उतार दिया. पन्ना आरोपी ने शातिरता से इस वारदात को अंजाम दिया, लेकिन पन्ना पुलिस ने […]

PANNA CRIME NEWS, mp news, panna, murder case
PANNA CRIME NEWS, mp news, panna, murder case

दीपक शर्मा

• 05:22 AM • 20 Sep 2023

follow google news

MP Crime News: मध्य्प्रदेश के पन्ना (Panna) में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पन्ना के शाहनगर थाना क्षेत्र में सिरफिरे प्रेमी ने शादी से इनकार करने पर संविदा शिक्षक को फिल्मी स्टाइल में मौत के घाट उतार दिया. पन्ना आरोपी ने शातिरता से इस वारदात को अंजाम दिया, लेकिन पन्ना पुलिस ने इस अंधे हत्याकाण्ड की गुत्थी सुलझाते हुए खुलासा कर ही दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. इस मामले में चौंका देने वाले खुलासे हुए हैं.

Read more!

मृतिका का चयन एक महीने पहले संविदा शिक्षक के तौर पर हुआ था. परिवार में खुशी का माहौल था. शिक्षिका की नियुक्ति पन्ना जिले के शाहनागर विकासखंड के शासकीय प्रथमिक शाला शाहपुर कला मड़ैयन में हुई थी. टीचर हर रोज की तरह शाहनगर से अपने स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वह न तो स्कूल पहुंची और न ही घर लौटी.

ये भी पढ़ें: कटनी: कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार, फिर ऐसे उतारा मौत के घाट

जंगल में पड़ी मिली लाश

जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने परेशान होकर ढूंढना शुरू किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने शाहनागर थाने में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने गुमशुदा युवती की खोजबीन शुरू की. तीन दिनों तक महिला टीचर का कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद गुमशुदा युवती की लाश पन्ना-कटनी रोड पर रितुआ के जंगल में पड़ी मिली. लाश की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह को दल-बल के साथ मौके पर रवाना किया. डेडबॉडी पर धारदार हथियार और पत्थर की चोट के निशान थे, जिसके बाद मामला संदिग्ध लगा और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता ने चप्पल से की आदिवासी बुजुर्ग की पिटाई, कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से पूछे तीखे सवाल

सिरफिरा आशिक आनंद गौतम युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन वह तैयार नहीं थी. दरअसल असाध्य चर्म रोग हो गया था. अब युवती ने प्रेमी से दूरियां बना ली थीं. लेकिन आरोपी बड़ा शातिर था. उसने अपनी प्रेमिका से आखिरी बार मिलने की इच्छा जताई और फिर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: Khandwa News: मोबाइल चैटिंग से खुला नाबालिग युवती की आत्महत्या का राज, सामने आया पुजारी का कलंक

ऐसे उतारा मौत के घाट

प्रेमी के कहने पर युवती भी आखिरी बार मिलने को राजी हो गई. आरोपी आनंद गौतम दोस्त की मोटर साइकिल से अंजनिया से कटनी आया और एक निजी होटल में रुका. उसने युवती को स्कूल जाते समय तिदुनि मोड़ पर मिलने को कहा. युवती उसके बताए अनुसार तिदुनि मोड़ पर उसका इंतजार कर रही थी, वह उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ जंगल में ले गया. फिर शादी की बात शुरू की, जब युवती नहीं मानी तो आरोपी आनंद ने गुस्से में आकर उस पर चाकू और पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद लाश को वहीं जंगल में छोड़कर वह फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन करते समय बड़ा हादसा, जमुनिया बांध में 5 लोग डूबे, 3 की दर्दनाक मौत

    follow google news