दमोह: पत्नी की बेवफाई...बातचीत का ऑडियो वायरल, पति ने कहा- राजा रघुवंशी जैसा मेरा भी हो सकता है हाल

दमोह में एक पति-पत्नी की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में पति पत्नी से उसकी बेवफाई को लेकर पूछ रहा है. पत्नी दूसरे से संबंधों को स्वीकार कर रही है. खबर में सुनिए ऑडियो.

Damoh couple audio viral, wife extramarital affair, husband wife fight audio, Damoh viral audio, husband police complaint, wife love affair
तस्वीर: एमपी तक.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

follow google news

इंदौर की सोनम का मामला अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ कि दमोह जिले की एक दंपति का ऑडियो सामने आया है. ऑडियो में पति अपनी पत्नी की हरकतों पर बेहद हैरानी जता रहा है. वहीं पत्नी रोते हुए उससे न केवल माफी मांग रही है बल्कि बॉयफ्रेंड के खिलाफ एक्शन नहीं लेने की गुहार भी लगा रही है. 

Read more!

पति पूछ रहा है कि बॉयफ्रेंड के साथ संबंध हैं कि नहीं...इधर पत्नी ऐसे संबंध को स्वीकार करते हुए तलाक देने की बात कह रही है. पति ये भी पूछ रहा है कि क्या बॉयफ्रेंड से शादी की बात हुई थी? पत्नी कहती है- वो शादी के लिए अभी तैयार नहीं है और ऐसी कोई बात नहीं हुई थी. उसे बीच में न लाओ...उसका कॅरियर खराब हो जाएगा. 

पत्नी जान से मारने की दे रही धमकी 

ऑडियो में पति ये आशंका जता रहा है कि उसका भी हाल राजा रघुवंशी जैसा हो सकता है. वो पत्नी से इंदौर के राजा रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान मामले को भी याद दिला रहा है.  हालांकि ऑडियो में पत्नी ऐसी कोई धमकी देती नहीं दिख रही है. 

अब पति ने पुलिस से गुहार लगाई है. वो न केवल तलाक मांग रहा है बल्कि आरोप लगा रहा है कि उसकी पत्नी उसे मारने की धमकी दे रही है. वो पुलिस से खुद को बचाने की मांग कर रहा है. 

पीड़ित पति प्रेम नारायण दमोह का रहने वाला है. 5 जून 2023 को उसने प्रेम विवाह किया था. दोनों ने आर्य समाज मंदिर में रीति-रिवाजों के साथ शादी की. शुरू में तो सब ठीक रहा, लेकिन इस बीच एक शख्स की इनके पारिवारिक जीवन में एंट्री हुई. फिर सारा खेल ही पलट गया. 

यहां सुनिए ऑडियो 

यह भी पढ़ें: 

Indore news: नाम बताया कमल और निकला फरदीन... छात्रा से दोस्ती कर रिकॉर्ड किए आपत्तिजनक वीडियो
 

    follow google news