एक्सप्रेस वे पर अश्लील वीडियो मामले में पहली बार सामने आए मनोहर लाल धाकड़, बताया उस रात क्या हुआ था?

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 8 लेन वीडियो के मामले में जमानत पर छूटे आरोपी मनोहर लाल धाकड़ ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बता दिया कि वीडियो कैसे आया?

Delhi Mumbai Expressway viral video, Mandsaur obscene video case, Manohar Lal Dhakad statement, AI generated viral video India, BJP leader viral video truth

तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

27 May 2025 (अपडेटेड: 27 May 2025, 04:25 PM)

follow google news

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर MP के मंदसौर के पास अश्लील वीडियो कांड मामले में आरोपी मनोहर लाल धाकड़ पहली बार मीडिया के सामने आए. धाकड़ ने एमपी तक से खास बातचीत में बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो नहीं हैं. ये AI वीडियो है. 

Read more!

मनोहर लाल धाकड़ ने आगे कहा- 'पूरा फर्जी वीडियो है. AI तकनीक से बनाया हुआ है. जो भी है...फोरेंसिक जांच होने के  बाद वीडियो की सच्चाई पता चलेगी.  मैं अपना पक्ष पूरी मजबूती के साथ न्यायालय में रखूंगा. वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मानहानि का केस भी करूंगा.'

घटना के बाद गायब होने की बताई ये वजह 

वीडियो कांड में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर बाहर आए कथित बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ से पूछा गया कि AI वीडियो था फिर गायब क्यों हो गए? इसपर धाकड़ ने कहा- 'गाड़ी का नंबर ट्रेस करके गलत जानकारी देकर पुलिस वाले उसे ले गए. मैं घबरा गया था. मेरी छवि खराब कर दी गई. इसलिए मैं साइलेंट था. 

वो कार मेरी नहीं है- धाकड़ 

धाकड़ का दावा है कि जिस कार को वीडियो में एक्सप्रेसवे पर देखा जा रहा है वो उनकी नहीं है. ये कार वो पहले ही किसी और को बेच चुके हैं. 

कौन है वो महिला जिसके साथ वायरल हुआ वीडियो

जब मनोहर लाल धाकड़ से पूछा गया कि वो महिला कौन है तो उन्होंने कहा- एक्सप्रेसवे पर मैं ही नहीं था तो महिला कहां से आ जाएगी. ये AI जेनरेटेड वीडियो है. 

वीडियो वायरल होने से पहले चला ब्लैकमेलिंग का खेल...पढ़ें पूरा मामला और देखें वीडियो 

 

    follow google newsfollow whatsapp