दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर MP के मंदसौर के पास अश्लील वीडियो कांड मामले में आरोपी मनोहर लाल धाकड़ पहली बार मीडिया के सामने आए. धाकड़ ने एमपी तक से खास बातचीत में बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो नहीं हैं. ये AI वीडियो है.
ADVERTISEMENT
मनोहर लाल धाकड़ ने आगे कहा- 'पूरा फर्जी वीडियो है. AI तकनीक से बनाया हुआ है. जो भी है...फोरेंसिक जांच होने के बाद वीडियो की सच्चाई पता चलेगी. मैं अपना पक्ष पूरी मजबूती के साथ न्यायालय में रखूंगा. वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मानहानि का केस भी करूंगा.'
घटना के बाद गायब होने की बताई ये वजह
वीडियो कांड में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर बाहर आए कथित बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ से पूछा गया कि AI वीडियो था फिर गायब क्यों हो गए? इसपर धाकड़ ने कहा- 'गाड़ी का नंबर ट्रेस करके गलत जानकारी देकर पुलिस वाले उसे ले गए. मैं घबरा गया था. मेरी छवि खराब कर दी गई. इसलिए मैं साइलेंट था.
वो कार मेरी नहीं है- धाकड़
धाकड़ का दावा है कि जिस कार को वीडियो में एक्सप्रेसवे पर देखा जा रहा है वो उनकी नहीं है. ये कार वो पहले ही किसी और को बेच चुके हैं.
कौन है वो महिला जिसके साथ वायरल हुआ वीडियो
जब मनोहर लाल धाकड़ से पूछा गया कि वो महिला कौन है तो उन्होंने कहा- एक्सप्रेसवे पर मैं ही नहीं था तो महिला कहां से आ जाएगी. ये AI जेनरेटेड वीडियो है.
वीडियो वायरल होने से पहले चला ब्लैकमेलिंग का खेल...पढ़ें पूरा मामला और देखें वीडियो
ADVERTISEMENT