मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला अचानक सोमवार को दिल्ली में PM Modi से मिलने पहुंच गए. ये तस्वीर जैसे ही सामने आई, एमपी के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. चर्चा इस बात की है कि क्या राजेंद्र शुक्ला का नाम MP BJP अध्यक्ष के लिए फाइनल हो गया. बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है, बीजेपी जिला अध्यक्षों का ऐलान कर चुकी है और जल्द ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान करने जा रही है.
ADVERTISEMENT
बीजेपी के कई नेता अध्यक्ष बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इस बीच जब सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने पीएम मोदी से मुलाकात की है, जिसके बाद से ही सियासी हलचल और तेज हो गई है. फिलहाल वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष हैं और लगातार चार-पांच साल से वह प्रदेश में पार्टी के अध्यक्ष हैं. वह बीजेपी का ब्राह्मण चेहरा भी हैं.
2020 का तख्तापलट हो या मध्य प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनावों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हो. वह प्रमुख भूमिका में रहे हैं. ये हो सकता है कि बीजेपी फिर से कोई ब्राह्मण चेहरा तलाश रही हो, जिसमें राजेंद्र शुक्ला का नाम फिट बैठ रहा हो.
राजेंद्र शुक्ला भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में
माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष तीन साल के लिए होगा और अगले तीन साल तक मध्य प्रदेश में कोई चुनाव नहीं हैं. ऐसे में बीजेपी ऐसे चेहरे पर दांव लगाएगी तो हर पैरामीटर पर फिट बैठता हो और सबसे तालमेल मिलाकर चलने वाला हो. राजेंद्र शुक्ला की विंध्य में अच्छी पकड़ है और पार्टी के बड़े ब्राह्मण चेहरा हैं. सरकार में डिप्टी सीएम की पोस्ट है.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी नजदीकी माने जाते हैं. ऐसे में हो सकता है उनका नाम फाइनल कर दिया गया हो. दिल्ली में वह शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे. जहां दोनों के बीच गर्मजोशी से मुलाकात हुई.
PM से मिलने पहुंच पीएमओ पहुंचे डिप्टी सीएम
पीएम मोदी से मिलने के बाद राजेंद्र शुक्ला ने एक्स पर मैसेज किया... "आज नई दिल्ली में संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की एवं उन्हें पुष्पगुच्छ तथा शॉल देकर अभिनंदन किया. यहां उनसे मध्यप्रदेश के विकास एवं अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की. 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बहुमूल्य मार्गदर्शन सदैव ही प्रेरणादायक होता है जिससे जनहित में निरंतर कार्य करने की नव ऊर्जा प्राप्त होती है.'
खबर से जुड़ा ये वीडियो देखिए...
अध्यक्ष के लिए सरगर्मी तेज
दिल्ली में चुनाव प्रचार थमने के बाद मध्यप्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों में शुमार डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की है. शुक्ल के अलावा पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, रामेश्वर शर्मा, आलोक शर्मा, अर्चना चिटनीस, आशीष दुबे जैसे ब्राह्मण चेहरे भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में दावेदारी कर रहे हैं. भोपाल में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेने वाले प्रदेश प्रतिनिधियों की लिस्ट पर मंथन किया गया. प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने लंबी बैठक की.
ADVERTISEMENT