Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पहली बार भोपाल में कथा सुनाने जा रहे हैं. राजधानी भोपाल (Bhopal) में दो दिवसीय हनुमान कथा और दिव्य दरबार का आयोजन किया गया है, जिसकी शुरुआत भव्य कलशयात्रा से हो चुकी है. धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
ADVERTISEMENT
मंगलवार को भोपाल में शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें धीरेंद्र शास्त्री रथ पर सवार थे. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए पहुंचे. भोपाल में करीब 20 किलोमीटर रथयात्रा निकाली गई. इस दौरान शहरवासियों ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का जमकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से खोल दी मंत्री की पोल, कैसे ‘सरकार’ से करवा लिया कार्यक्रम का खर्चा!
दिव्य दरबार और कथा का आयोजन
भोपाल में नरेला विधायक और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (vishwas sarang) द्वारा हनुमत कथा का आयोजन कराया गया है. धीरेंद्र शास्त्री द्वारा 27 और 28 सितंबर को करोंद स्थित पीपुल्स मॉल के पीछे 55 एकड़ एरिये में फैले ग्राउंड में हनुमत कथा की जाएगी. भोपाल में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार भी लगाएंगे. बता दें कि 28 सितंबर को धीरेंद्र शास्त्री की कथा के समापन के साथ ही गणेश विसर्जन भी किया जाएगा. धीरेंद्र शास्त्री की कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने किया मंधाता पर्वत में आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण, अद्वैत लोक बनेगा
चुनावी साल में बढ़ी धीरेंद्र शास्त्री की डिमांड
मध्य प्रदेश में सियासत (Politics) और सत्संग का तालमेल देखने को मिल रहा है. चुनावी साल में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा की बड़ी डिमांड है. मध्य प्रदेश में धीरेंद्र शास्त्री की कथा का सिलसिला पीसीसी चीफ कमलनाथ से शुरू हुआ और अब ये थमने का नाम नहीं ले रहा है. धीरेंद्र शास्त्री लगातार चौथे मंत्री के गृहक्षेत्र में कथा कर रहे हैं. इससे पहले नगरीय आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई में कथा का आयोजन कराया था. बड़ामलहरा विधायक और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त प्रदुम्न सिंह तोमर भी धीरेंद्र शास्त्री से कथा करवा चुके हैं. तीसरे मंत्री वन मंत्री विजय शाह थे, जिन्होंने अपने क्षेत्र हरसूद में कथा कराई थी, जहां धीरेंद्र शास्त्री ने उनकी ही पोल खोल दी थी.
ये भी पढ़ें: सत्संग के सहारे सियासत: कमलनाथ के बाद शिवराज के ये मंत्री करा रहे धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा
ADVERTISEMENT