वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में बागेश्वर बाबा, RSS को लेकर ये क्या कह दिया?

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirenra Krishna Shastri) अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. ताजा मामला देश में चल रही ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का है. उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन का समर्थन किया है. सतना से दिल्ली (Delhi) जाते वक़्त उन्होंने कहा “राजनीति के मामले […]

What did Dhirendra Shastri say for Roshni Yadav that the restlessness of the opponents increased
What did Dhirendra Shastri say for Roshni Yadav that the restlessness of the opponents increased

योगीतारा दूसरे

02 Sep 2023 (अपडेटेड: 02 Sep 2023, 02:27 AM)

follow google news

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirenra Krishna Shastri) अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. ताजा मामला देश में चल रही ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का है. उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन का समर्थन किया है. सतना से दिल्ली (Delhi) जाते वक़्त उन्होंने कहा “राजनीति के मामले में उनका ज्ञान अनुभव सूक्ष्म और शून्य है फिर भी आर्थिक सुधार जैसे भी हो सके. बहुत कम व्यय में चुनाव हों, उसी धनराशि को गरीबों में लगाया जाए, हमारे क्षेत्र में पिछड़े लोग बहुत हैं. बहुत अच्छे हॉस्पिटल्स नहीं हैं. उसमें लगाया जाए तो निश्चित रूप से बड़ा अच्छा होगा. 

Read more!

सतना एरोड्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ये भारत का सौभाग्य है कि देश का सबसे बड़ा संघ अब हिन्दू राष्ट्र की बात कर रहा है. और संघ के कहने पर भारत हिन्दू राष्ट्र समझो बनने ही वाला है. अब संघ ने हिन्दू राष्ट्र का दिव्य संकल्प लिया है और आगे बढ़ रहा है. सभी भारत के हिंदुओं का सौभाग्य है कि अब भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा. इस दौरान उन्होंने इलेक्शन पर कहा कि राजनीति पर मेरा अनुभव शून्य है, लेकिन कम खर्च पर चुनाव हों तो इससे बेहतर कुछ नहीं और बहुत कम व्यय में चुनाव हों तो उस राशि को गरीबो में लगाया जाए. पिछड़े क्षेत्रो में खर्च हो अच्छे अस्पताल बनें.   

धीरेंद्र शास्त्री को देखने उमड़ पड़ी भक्तों की भीड़

बागेश्वर धाम सरकार और कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को सतना (Satna) जिले के मैहर स्थित मां शारदा (MA Sharda) शक्तिपीठ पहुंचे थे. यहां उन्होंने उन्होंने माई शारदा की पूजा अर्चना की थी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra shastri) की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. उनके साथ सेल्फी लेने वालों में आलम यह रहा था भीड़ को काबू में करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को पसीना आ गया था. 

ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री कथा ही नहीं कहते, ये सब भी करते हैं.. शौक जान पड़ जाएंगे हैरत में

    follow google newsfollow whatsapp