MP Viral Video: मध्य प्रदेश से एक हादसे के बाद की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं. भारी बारिश के बीच यहां डीजल लेकर जा रहा एक ट्रक अचानक से सड़क किनारे पलट गया. इससे ट्रक के टैंकर से डीजल लीक करने लग गया. इसकी जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण गैलन, बाल्टी और डिब्बा लेकर मौके पर पहुंच गए और डीजल लूटने लगे. अब सोशल मीडिया इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, डीजल टैंकर को गुजरात से उत्तर प्रदेश के एससीएल कंपनी महादेव बीना खड़िया में भेजा जा रहा था. लेकिन इस बीच टैंकर ने अचानक से सिंगरोली के मुड़वानी डैम के पास नियंत्रण खो दिया और वो पलट गया.
ड्राइवर जख्मी, लेकिन डीजल लूटते रहे लोग
इस बीच इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर से डीजल लूट रहे लोगों को हटाने की कोशिश की. लेकिन इसके बाद भी लोग डीजल लूटते रहे. कुछ देर बाद जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो लोगों को वहां से भगा दिया.
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास हादसे का शिकार हो गया. इस दौरान ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया. ऐसे में उसे उपचार के लिए उसे नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया.
400 लीटर डीजल पब्लिक ने लूटा-खलासी
खलासी ने बताया कि टैंकर से करीब 400 लीटर डीजल पब्लिक के द्वारा लूट लिया गया है. उसने कहा कि पुलिस ने भी रोकने की कोशिश की लेकिन लोग नहीं माने और बाल्टियों कैनों में डीजल भरते रहे. फिलहाल अब डीजल लूट किया ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखें डीजल लूटा का पूरा वीडियो
ADVERTISEMENT