दिग्विजय सिंह ने गिनाए सिंधिया पर कांग्रेस के एहसान! बोले- ‘2 बार मंत्री बनाया’, फिर भी छोड़कर चले गए

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की वोटिंग के लिए अब महज 6 दिन का ही समय बचा हुआ है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपने विरोधियों की घेरेबंदी में लग चुके हैं.

High Court mp Digvijay Singh significant relief Guru Golwalkar controversy
High Court mp Digvijay Singh significant relief Guru Golwalkar controversy

विकास दीक्षित

11 Nov 2023 (अपडेटेड: 11 Nov 2023, 03:16 AM)

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की वोटिंग के लिए अब महज 6 दिन का ही समय बचा हुआ है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपने विरोधियों की घेरेबंदी में लग चुके हैं. इस दौरान खूब बयानबाजी की जा रही है. गुना जिले की बम्होरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लिया. दिग्विजय ने हिसाब किताब गिनाते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह के मंत्री 100 रुपये बजट में से 40 रुपये कमीशनखोरी खा रहे हैं. सरपंच मुश्किलों से चुनाव जीतकर आते हैं. उसके बाद उन्हें काम लेने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है. दिग्गी राजा ने सिंधिया घराने पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के एहसान गिनाए.

Read more!

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतने बड़े सिंधिया घराने के महाराजा कांग्रेस पार्टी के साथ धोखा करेंगे. ज्योतिरादित्य पिता माधवराव सिंधिया को ‘बड़े महाराज’ कहकर संबोधित करते हुए दिग्विजय ने कहा, ‘बड़े महाराज’ को इंदिरा और राजीव गांधी ने मंत्री बनाया था. कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को 2-2 बार मंत्री बनाया. लेकिन वे पार्टी को छोड़कर चले गए.

दिग्विजय हुए BJP पर हमलावर

कमलनाथ सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले महेंद्र सिंह सिसौदिया पर आरोप लगाते हुए दिग्विजय सिंह ने बमौरी विधानसभा के मतदाताओं को बताया, कांग्रेस की सरकार बनने पर सिंधिया की सिफारिश से महेंद्र सिंह सिसौदिया को मंत्री बनाया गया था. लेकिन न जाने क्या-क्या लेकर मंत्री ने सरकार गिरवा दी? दिग्विजय  ने महेंद्र सिंह सिसौदिया के विभाग और पूरी भाजपा सरकार पर जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया.  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोपों में कहा, भाजपा का शासन कमीशनबाजी पर चल रहा है. रेट लिस्ट टंगी हुई है कि इतना पैसा ले आओ और मंजूरी ले जाओ.

दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने युवा बेरोजगारों का भविष्य खराब कर दिया है. इस समय प्रदेश में नियुक्ति प्रक्रिया के जरिए नौकरियां नहीं मिल रही हैं, बल्कि व्यापम जैसी संस्थाओं में भ्रष्टाचार कर नौकरियां बेची जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की इन 6 वीआईपी सीटों पर रोचक होगा चुनाव, विस्तार से जानें यहां कौन हार रहा है?

    follow google newsfollow whatsapp