दिग्विजय सिंह ने दी CM शिवराज को “बधाई”, बोले ‘उनको आर्शीवाद नहीं देंगे, 1 रुपए देकर 5 रुपए छीन रहे’

MP POLITICAL NEWS: कांग्रेस दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान को उनके जन्मदिन की बधाई दी. बधाई देने के साथ ही उन्होंने तंज कसा कि ‘सीएम शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की तो बधाई दे सकते हैं लेकिन उनको आर्शीवाद नहीं देंगे, क्योंकि उन्होंने मध्यप्रदेश के हित में […]

Digvijay Singh jabalpur news CM Shivraj Singh Chouhan Ladli Behna Yojana
Digvijay Singh jabalpur news CM Shivraj Singh Chouhan Ladli Behna Yojana

धीरज शाह

05 Mar 2023 (अपडेटेड: 05 Mar 2023, 03:06 PM)

follow google news

MP POLITICAL NEWS: कांग्रेस दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान को उनके जन्मदिन की बधाई दी. बधाई देने के साथ ही उन्होंने तंज कसा कि ‘सीएम शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की तो बधाई दे सकते हैं लेकिन उनको आर्शीवाद नहीं देंगे, क्योंकि उन्होंने मध्यप्रदेश के हित में कोई अच्छा काम नहीं किया है. लाड़ली बहना योजना के जरिए जो 1 हजार रुपए महीना ये महिलाओं को देने की बात कर रहे हैं लेकिन दूसरे अन्य रास्तों के जरिए गैस सिलेंडर महंगा करके, पेट्रोल-डीजल महंगा करके ये लोग 1 रुपए देकर 5 रुपए छीनने का काम कर रहे हैं’.

Read more!

दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘जिस तरह से हिमाचाल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपए महीना देने की व्यवस्था की है, वैसे ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार के आने पर 1500 रुपए महीना महिलाओं को दिए जाएंगे. सीएम शिवराज सिंह इस योजना में एक-दो महीने महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए देंगे और उसके बाद यह व्यवस्था बंद करा देंगे. ये सिर्फ विधानसभा चुनावों में महिलाओं को लालच दिया जा रहा है ताकि वे उनको वोट दें. लेकिन कांग्रेस की सरकार आने पर यह व्यवस्था स्थायी रूप से लागू की जाएगी’.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा का ही असर है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अब मस्जिद और मदरसों में जाना शुरू हो गए हैं. इससे पहले कभी ये लोग मस्जिद और मदरसों में नहीं गए. राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा की वजह से आरएसएस को भी अपना स्टैंड बदलना पड़ रहा है’.

राहुल गांधी के बयान का बचाव किया दिग्विजय सिंह ने
मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान का बचाव किया. उन्होंने कहा कि ‘जिसके परिवार ने देश के लिए जान दी हो वो परिवार देश के खिलाफ नहीं बोल सकता. भाजपा की सरकार जिस तरह से देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म कर रही है, उसके खिलाफ बोलने का अधिकार है’. दिग्विजय सिंह जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आदिवासी शबरी महासंघ द्वारा आयोजित आदिवासी सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. उनके साथ कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल भी मौजूद थे.

छिंदवाड़ा: गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, ‘महाशिवरात्रि जुलूस लालगांव में नहीं निकलेगा तो क्या पाकिस्तान में निकालेंगे’?

    follow google newsfollow whatsapp