MP Election 2023: ग्वालियर के भितरवार पहुंचे राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा है. दिग्विजय ने कहा- ‘नरोत्तम पहले क्या करते थे क्या हो गए हैं, यह मुझे बताने की जरूरत नहीं है. आज क्या हो गए हैं, वो भी मुझे बताने की जरूरत नहीं है. आप देख लो, आज कोई जमीन नहीं, कोई धंधा नहीं कुछ नहीं, फिर भी अरबों में खेल रहे हैं. यही नहीं उन्होंने हर किसी को जेल में बंद कर दिया और झूठा केस लगा दिया. ब्राह्मणों तक को जेल भेज दिया, उन पर भी झूठे केस बना दिए.’
ADVERTISEMENT
दिग्विजय सिंह ने कहा, “मैं तो कहता हूं हे माई तेरे पास रोज जब भी आता जाता है, उसको सद्बुद्धि दे कि अन्याय अत्याचार तेरे रहते हुए हो रहा है, इसको सबक सिखा. माई देवरिया तेरे से प्रार्थना करता है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजा साहब डबरा शुगर फैक्ट्री से जानी जाती थी, पूरी फैक्ट्री खा गया कितने परिवार पलते थे, पूरी फैक्ट्री खा गए. उधर से मामू लूट रहा है और इधर नरोत्तम लूट रहा है.”
ग्वालियर में प्रियंका गांधी की 21 जुलाई को होने वाली रैली को लेकर दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने प्रियंका गांधी आ रही हैं, एक बार 1857 में गढ़ ढह गया था अबकी बार गढ़ जाएगा.
भ्रष्टाचार चरम सीमा पर
दिग्विजय सिंह ने पटवारी परीक्षा में धांधली पर कहा, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और वह भाजपा के विधायक का कॉलेज था, जितनी जगह या चीटिंग होती है. घपला होता है सब जगह भाजपा के लो मिले हुए हैं. अभी आज देखिए ग्वालियर शहर में सफाई कर्मचारी मर गए थे, उसी गड्ढे में एक पत्रकार गिर गया. यहां पर हालत ये है वहां के लोगों की लोगों की प्रशासन नहीं सुन रहा है. यहां पर दिग्विजय सिंह की जबान फिसलती रह गई, नगर निगम निकल रहा था, लेकिन ग्वालियर नगर निगम की महापौर कांग्रेस की हैं, इसलिए उन्होंने नगर नियम शब्द की जगह है लोगों की यह हालत है.
इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि यहां तो महापौर कांग्रेस की है तो दिग्विजय सिंह बोले- लेकिन कर्मचारी अधिकारियों की हालात तो वही पुरानी है. कॉन्ग्रेस को मुआवजा देना चाहिए, हम मांग करें. अगर वोटर लिस्ट हमारी सही हो गई तो अगस्त का पूरा समय हमारा लगेगा मतदाता सूची ठीक करने में. अगर मतदाता सूची सही बन गई तो भाजपा 50 क्रॉस नहीं कर पाएगी.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में 21 जुलाई को प्रियंका गांधी की रैली, होर्डिंग्स में पटवारी परीक्षा घोटाले का ट्विस्ट
ADVERTISEMENT