दिग्विजय सिंह को अभी भी है यकीन, कमलनाथ नहीं जाएंगे बीजेपी में, मीडिया पर निकाला गुस्सा

कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को लेकर दिग्विजय सिंह ने साफ इनकार किया है और इन अटकलों और खबरों के फैलने के लिए मीडिया को जिम्मेदार बताकर अपना गुस्सा भी निकाला है.

Ramlala Pran Pratishtha, RAM MANDIR, MP News, Digvijaya Singh, ayodhya Ram Lalla Pran pratishtha, mp political news, Madhya Pradesh, MP latest news, Madhya Prdaesh News, Ram Mandir News, Ramlala Pran Pratishtha News, Ram Mandir Opening, Ayodhya Ram
Ramlala Pran Pratishtha, RAM MANDIR, MP News, Digvijaya Singh, ayodhya Ram Lalla Pran pratishtha, mp political news, Madhya Pradesh, MP latest news, Madhya Prdaesh News, Ram Mandir News, Ramlala Pran Pratishtha News, Ram Mandir Opening, Ayodhya Ram

एमपी तक

17 Feb 2024 (अपडेटेड: 17 Feb 2024, 08:15 AM)

follow google news

Digvijay Singh: कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को लेकर दिग्विजय सिंह ने साफ इनकार किया है और इन अटकलों और खबरों के फैलने के लिए मीडिया को जिम्मेदार बताकर अपना गुस्सा भी निकाला है. दिग्विजय सिंह का कहना है कि कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं. वे कांग्रेस में ही रहेंगे. वे इस समय छिंदवाड़ा में हैं और बीती देर रात उनकी फोन पर कमलनाथ से विस्तार से चर्चा हुई थी और वे बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं.

Read more!

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों को मीडिया हवा दे रहा है. मीडिया यदि ऐसी खबरें नहीं चलाएगा तो कौन उनकी खबरों को देखेगा और पढ़ेगा. ये सब मीडिया की शरारत है और कमलनाथ किसी कीमत पर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में नहीं जाएंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने कभी भी गांधी परिवार का साथ नहीं छोड़ा है.

जबलपुर में मीडियाकर्मियों से चर्चा में दिग्विजय सिंह ने कहा कि “कमलनाथ छिंदवाड़ा में हैं. मेरी कल रात उनसे बात हुई है वे छिंदवाड़ा में हैं. जिस व्यक्ति ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की थी, वे उस समय उनके साथ खड़े थे जब पूरी जनता पार्टी और केंद्र की सरकार इंदिरा गांधी को जेल भेज रही थी. आप उनसे उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं कि वे सोनिया गांधी के परिवार को छोड़कर जाएंगे.”

आखिर कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें क्यों लगी रहीं?

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और लंबे समय तक कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे कमलनाथ किसी भी समय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. ये चर्चा इस वक्त पूरे मध्यप्रदेश में बहुत तेजी से फैल रही है. कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन भी कमलनाथ द्वारा नहीं किया जा रहा है. ऊपर से कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के सोशल अकाउंट जैसे एक्स, फेसबुक आदि से कांग्रेस का नामो-निशान भी दिखाई नहीं दे रहा है. कमलनाथ के सोशल अकाउंट पर पूर्व मुख्यमंत्री और नकुलनाथ के सोशल अकाउंट पर सांसद छिंदवाड़ा ही लिखा हुआ दिख रहा है. इन सब कारणों से ये चर्चा जंगल में आग की तरह फैल रही है कि कमलनाथ किसी भी वक्त बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- किसी भी समय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कमलनाथ? सांसद नकुलनाथ के सोशल अकाउंट भी चर्चा में

    follow google newsfollow whatsapp