दिग्विजय सिंह का भाजपा पर आरोप- बोले इन्होंने की आतंकियों की मदद, शिवराज से बड़ा झूठा कोई नहीं

Dewas News: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह देवास के दौरे पर हैं. जहां उन्होने मंगलवार सुबह सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए भाजपा समेत RSS पर जमकर निशाना साधा. पाकिस्तानी एजेंसी ISI के लिए जासूसी करते हुए कौन पकड़े गए. इनकी ही पार्टी के लोग हैं जो पकड़े गए. उनको किसने जमानत दिलवाने […]

NewsTak

शकील खान

• 03:05 AM • 24 May 2023

follow google news

Dewas News: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह देवास के दौरे पर हैं. जहां उन्होने मंगलवार सुबह सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए भाजपा समेत RSS पर जमकर निशाना साधा. पाकिस्तानी एजेंसी ISI के लिए जासूसी करते हुए कौन पकड़े गए. इनकी ही पार्टी के लोग हैं जो पकड़े गए. उनको किसने जमानत दिलवाने में मदद करवाई. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,दीपक जोशी और पूर्व सांसद रामेश्वर निखरा भी मौजूद थे

Read more!

दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा ‘पाकिस्तानी एजेंसी ISI के लिए जासूसी करते हुए कौन पकड़े गए, बजरंग दल का नेता बलराम सिंह सतना का,ध्रुव सक्सेना भोपाल का, ये लोग पकड़े गए. इन सब पर शिवराज सिंह चौहान पर कि NSA क्यों नहीं लगाया? जमानत कैसे होने दी ? आज तक आपने अपील क्यों नहीं की ? ये पूरे तरीके से ये लोग पैसों में कुछ भी कर सकते है,पूरे राष्ट्र को बेचा है इन लोगों ने.’

शिवराज से बड़ा झूठा कौन होगा- दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया जी,शिवराज जी मुझे देशद्रोही कहते, मैं गया पुलिस थाने में कि गिरफ्तार करो मुझे… पुलिस ने लिखकर दिया मुझे कि कोई केस नहीं बनता है. अब शिवराज जी से बड़ा झूठा कौन होगा. इस दौरान उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री पर प्रहार करते हुए कहा कि हमारे बजरंग बली को अपमामित किया है. जो बजरंग दल जैसे भ्रष्ट,बेईमान,अराष्ट्रीय संगठन की उन्होंने बजरंग बली से तुलना की है. हमारी आत्मा को,धर्म को ठेस पहुंची है.

माफी मांगो भाजपा और नरेंद्र मोदी 
चुनाव आयोग ने धर्म के नाम पर वोट मांगने पर कार्रवाई तक नहीं की,मोदीजी ने कहा बजरंग बली की जय बोलकर बटन दबाओ, इन पर कानूनन कार्रवाई होना चाहिए. आज हमें चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगाना पड़ रहा. सोनिया जी को नोटिस भेज दिया और इन पर कोई कार्रवाई नहीं.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में मिली हार पर पहली बार बोले सिंधिया, केपी यादव को लेकर कही ये बड़ी बात

    follow google newsfollow whatsapp