दिग्विजय का CM शिवराज पर तंज बोले, ‘वह सबसे बड़े झूठे इंसान, सरकार जाते देख गिडगिड़ा रहे’

Mandla news: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री व कांग्रेस के राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह अपने निजी दौरे पर कान्हा राष्ट्रीय उद्यान जाते वक़्त कुछ देर के लिए मंडला में रुके. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने के पहले दिग्विजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री दिवंगत संजय सिंह […]

Digvijay's taunt on CM Shivraj said, 'He is the biggest liar, seeing the government going away'
Digvijay's taunt on CM Shivraj said, 'He is the biggest liar, seeing the government going away'

सैयद जावेद अली

07 Apr 2023 (अपडेटेड: 07 Apr 2023, 11:52 AM)

follow google news

Mandla news: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री व कांग्रेस के राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह अपने निजी दौरे पर कान्हा राष्ट्रीय उद्यान जाते वक़्त कुछ देर के लिए मंडला में रुके. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने के पहले दिग्विजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री दिवंगत संजय सिंह परिहार के घर पहुंचे और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. फारेस्ट रेस्ट हाउस में दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मिडिया से बात करते हुए कहा कि शिवराज सिंह से बड़ा झूठा आदमी कोई नहीं मिलेगा, सरकार गिरने वाली है, हटने वाली है, इसलिए सामने गिडगिड़ा रहा है. इस नाटक के अलावा इनको कुछ नही आता है.

Read more!

दिग्विजय सिंह ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा-आरएसएस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अडानी प्रकरण को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया है. उन्होंने कहा कि जो हिंडोन वर्ग रिपोर्ट आई और जो उसमें खुलासा हुआ किस प्रकार अडानी एंटरप्राइजेज को केंद्र सरकार से पूरा संरक्षण मिला हुआ है.

दिग्विजय बोले: अडानी मामला देश का सबसे बड़ा घोटाला
दिग्विजय ने कहा सबने देखा किस तरह से उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है. एक ऐसी कंपनी जिसमे कोई कर्मचारी नहीं है उसमे 9000 करोड़ रुपया कैसे और किसका लगा है ? इस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही ? मोदी जी इस पर चर्चा क्यों नहीं कर रहे ? लोकसभा- राज्यसभा में चर्चा क्यों नहीं हो रही ? क्यूंकि मोदी जी और भाजपा डरी हुई है.भाजपा और आरएसएस पर हमला करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में दो विचार धारा है. एक कांग्रेस की जो जोड़ती है और एक भाजपा-आरएसएस की जो तोड़ती है.

शिवराज से बड़ा झूठा कोई नही
दिग्विजय ने बोले कांग्रेस के वोट काटने के लिए गोंडवाना पार्टी को हर बार को सक्रिय किया जाता है, ताकि भाजपा को फायदा मिल सके. मध्यप्रदेश में लगातार आयोग और प्राधिकरण में हो रही नियुक्तियां के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान से बड़ा झूठा कोई मिलेगा नहीं. 20 साल तक उन्हें बहनों और नौजवानों की याद क्यों नहीं आई. अब सरकार जाते देख सबके सामने गिड़गिड़ा रहे है. गुलाम नबी आज़ाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार कहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सही तो बात है, आप बता दीजिये कि क्या कहे ?

ये भी पढ़ें: Scindia पर पूछे गए सवाल पर कुछ देर चुप रहे जीतू पटवारी, फिर बताई क्यों आती है उनकी याद ?

 

    follow google newsfollow whatsapp