कांग्रेस की कार्यकर्ता बैठक में खुलकर सामने आई कलह, जब जिला अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष से छीन लिया माइक

Ashoknagar News:  मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनावी साल होने के चलते विपक्षी पार्टी कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ जनता के बीच पहुंचने के लिए पूरा जोर लगा रही है. हालांकि कांग्रेस के अंदर के ही खींचतान जारी होने की खबरें सामने आती रहती हैं. आज […]

Ashoknagar, ashoknagar news, digvijay singh, lakshman singh, mp politics, congress, mp congress
Ashoknagar, ashoknagar news, digvijay singh, lakshman singh, mp politics, congress, mp congress

राहुल जैन

18 Jun 2023 (अपडेटेड: 18 Jul 2023, 11:03 AM)

follow google news

Ashoknagar News:  मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनावी साल होने के चलते विपक्षी पार्टी कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ जनता के बीच पहुंचने के लिए पूरा जोर लगा रही है. हालांकि कांग्रेस के अंदर के ही खींचतान जारी होने की खबरें सामने आती रहती हैं. आज भी एक ऐसा ही वाक्या अशोकनगर में देखने को मिला जहां जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह यादव के भाषण के दौरान जिला उपाध्यक्ष ने उनसे माइक छीन लिया और खरी खोटी सुना डाली, ऐसे में पूरे कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पूरी तरह से अलग-थलख दिखाई दी.

Read more!

दरअसल कांग्रेस की संदेश यात्रा लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदरदास यादव अशोकनगर जिले पहुंचे थे, ये पूरा कार्यक्रम एक निजी धर्मशाला में आयोजित किया गया था. जहां स्वागत कार्यक्रम के दौरान दो जिला उपाध्यक्ष के नाम न बोले जाने को लेकर बवाल हो गया. जिसके बाद जिला उपाध्यक्ष आलीम खान और नफीसउद्दीन खान मंच के सामने से उठकर नाम ना बोलने पर नाराज हो गए.

ये भी पढ़ें: बीजेपी को बड़ा झटका: पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप ने दिया इस्तीफा, पार्टी छोड़ने के लिए इस बड़े नेता को बताया जिम्मेदार

पार्टी में नए-नए कार्यकर्ताओं की ज्यादा पूछ परख
कार्यक्रम के बीच नीचे उठकर आए जिला उपाध्यक्ष वापस मंच पर पहुंचे और कहने लगे कि हम ही लोग हैं जो आपका पोलिंग संभालते हैं. अगर हमने अपना काम ठीक से करना छेाड़ दिया तो आपको भी हमारी अहमियत पता चल जाएगी. और अगर हमारे साथ ऐसा ही होता रहा तो इसका परिणाम भी आप सभी को आने वाले समय में दिखा दिया जाएगा. कांग्रेस पदाधिकारियों पर भड़कते हुये उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में नए-नए लोग आने से उनको ज्यादा अहमियत दी जा रही है और उसके बजाय मूल कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. इसका परिणाम आपको और पूरी पार्टी को देखने को मिल जाएगा.

कार्यक्रम के बीच छीन लिया माइक
पूरे बवाल के बीच जिला उपाध्यक्ष को समझाने के लिए जब जिला अध्यक्ष उन्हें समझाने के लिए पहुंचे और माइक से बाेलने लगे तो जिला उपाध्यक्ष नफीस उद्दीन ने जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह यादव के हाथ से माइक छीन लिया और अपनी नाराजगी जताने लगे. जिला उपाध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष से कहने लगे आप हमारे नेता हो और यदि आपका आदेश होगा तो यह तो स्वागत की बात है जहां कहोगे साथ खड़े रहेंगे. यहां मेरे इस समाज की दयनीय स्थिति है. आपको कई बार बता भी चुका हूं. जो मूल लोग हैं उन्हें छोड़कर नए-नए में जाना चाहते हैं, आप कमलनाथ को यह बात बता दीजिए तो अच्छी बात होगी नहीं तो आने वाले समय में इसका परिणाम इनको भोगना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ को लेकर दिग्विजय सिंह का RSS पर निशाना, कहा- वह राम को भगवान का अवतार नहीं…

    follow google news