मोहन कैबिनेट के मंत्रियों को मिले विभाग, कैलाश-प्रहलाद और राकेश को क्या मिला? देखें पूरी लिस्ट

मध्य प्रदेश में लंबे मंथन के बाद मोहन कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए हैं.

Madhya Pradesh mohan yadav Cabinet Expansion, MP government, MP cabinet formation, Madhya Pradesh cabinet expansion, oath of MP ministers, CM mohan yadav, minister of MP, MP New Cabinet, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh cabinet expansion
Madhya Pradesh mohan yadav Cabinet Expansion, MP government, MP cabinet formation, Madhya Pradesh cabinet expansion, oath of MP ministers, CM mohan yadav, minister of MP, MP New Cabinet, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh cabinet expansion

एमपी तक

30 Dec 2023 (अपडेटेड: 30 Dec 2023, 05:39 PM)

follow google news

CM Mohan Yadav Ministers Portfolio: मध्य प्रदेश में लंबे मंथन के बाद मोहन कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए हैं. दिल्ली आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद ये साफ हुआ है कि मोहन सरकार के किस मंत्री के पास कौन सा मंत्रालय होगा. मंत्रियों के विभाग आवंटित की फाइनल सूची आधिकारिक तौर पर जारी कर दी गई है. गृह मंत्रालय समेत कई अहम मंत्रालय सीएम मोहन यादव ने अपने पास रखे हैं, वहीं सांसद से विधायक बनने वाले मंत्रियों को भी अहम विभाग सौंपे गए हैं.

Read more!

कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल को अहम मंत्रालय सौंपा गया है. विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन और प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सौंपा गया है. गृह मंत्रालय और वित्त जैसे कई अहम विभागों पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं. आइए जानते हैं ये किसे मिला है.

जानिए किसे कौन सा विभाग मिला, ये है पूरी लिस्ट

  • जगदीश देवड़ा – वित्त, वाणिज्य कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी
  • राजेन्द्र शुक्ल – लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा
  • कुंवर विजय शाह – जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी- राहत एवं पुनर्वास
  • कैलाश विजयवर्गीय – नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य
  • प्रहलाद सिंह पटेल – पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम
  • राकेश सिंह – लोक निर्माण विभाग
  • करण सिंह वर्मा – राजस्व
  • उदय प्रताप सिंह – परिवहन और स्कूल शिक्षा
  • संपतिया उइके – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
  • तुलसी सिलावट – जल संसाधन
  • एदल सिंह कंषाना – किसान कल्याण एवं कृषि विकास
  • निर्मला भूरिया – महिला एवं बाल विकास
  • गोविंद सिंह राजपूत – खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
  • विश्वास सारंग – खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता
  • नारायण सिंह कुशवाह – सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन कल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण
  • नागर सिंह चौहान – वन, पर्यावरण, अनुसूचित जाति कल्याण
  • प्रद्युम्न सिंह तोमर – ऊर्जा
  • राकेश शुक्ला – नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा
  • चेतन काश्यप – सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्यम
  • इंदर सिंह परमार – उच्च शिक्षा, आयुष, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 

  • कृष्णा गौर – पिछड़ा वर्ग एंव अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण
  • धर्मेंद्र लोधी – संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास
  • दिलीप जायसवाल – कुटीर एवं ग्रामोद्योग
  • गौतम टेटवाल – तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार
  • लखन पटेल – पशुपालन एवं डेयरी
  • नारायण सिंह पंवार – मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग

राज्य मंत्री

  • नरेंद्र शिवाजी पटेल – लोक स्वास्थ्य एवं परिवाण कल्याण
  • प्रतिमा बागरी – नगरीय विकास एवं आवास
  • दिलीप अहिरवार – वन एवं पर्यावरण
  • राधा सिंह – पंचायत एवं ग्रामीण विकास
विभागों का हो गया बंटवारा. फोटो- एमपी तक
विभागों के बंटवारे का गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है.
किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया जाए. फोटो- एमपी तक

मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. फोटो- एमपी तक

मोहन यादव के पास रहेंगे ये विभाग

सामान्य प्रशासन, गृह जेल औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, जन संपर्क, नर्मदा घाटी विकास, खनिज साधन, लोक सेवा प्रबंधन, प्रवासी भारतीय एवं ऐसे समस्त विभाग जो किसी अन्य मंत्री को न सौंपे गए हों, सीएम मोहन यादव के पास ही रहेंगे.

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा दो डिप्टी सीएम (जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला) बनाए गए हैं. वहीं कुल 28 मंत्रियों को मोहन कैबिनेट में शामिल किया गया है. जिनमें 18 कैबिनेट, 4 राज्यमंत्री और 6 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए हैं.

    follow google newsfollow whatsapp