ड्रग्स सप्लायर लेडी डॉन दो साथियों समेत गिरफ्तार, पुलिस के सामने बन गई ‘भीगी बिल्ली’, लगी रोने..

Indore News: इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाली लेडी डॉन नैंसी यादव और उसके साथी हेमंत बुंदेला को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के तार राजस्थान और जावरा के ड्रग्स तस्करों से जुड़ रहे हैं, जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ कर […]

Drug supplier Lady Don arrested along with two accomplices smuggler started crying in front of police
Drug supplier Lady Don arrested along with two accomplices smuggler started crying in front of police

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

09 Mar 2023 (अपडेटेड: 09 Mar 2023, 06:33 PM)

follow google news

Indore News: इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाली लेडी डॉन नैंसी यादव और उसके साथी हेमंत बुंदेला को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के तार राजस्थान और जावरा के ड्रग्स तस्करों से जुड़ रहे हैं, जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है.

Read more!

शहर की युवा पीढ़ी को नशा परोसने वाले गिरोह की कड़ी को पुलिस ने पकड़ लिया है. इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, शहर में नशा परोसने वाले गिरोह के तार राजस्थान और जावरा से जुड़े हैं. आरोपी अपने सरगना से जुड़कर इंदौर में ड्रग्स सप्लाई कर रहे हैं, इसी कड़ी में इंदौर पुलिस को कुछ माह पहले सूचना मिली थी कि शहर में अपने आपको डॉन बताने वाली नैंसी यादव अपने साथी हेमंत सिंह बुंदेला के साथ ड्रग्स सप्लाई कर रही है.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन जेल से छूटने के बाद दोबारा आरोपी ड्रग्स के गंदे धंधे में शरीक हो गए. आरोपी जल्द रुपया कमाने के लालच में शहर की युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेलने पर उतारू हो गए. इस दौरान आरोपियों ने कई अपराधों को अंजाम दिया, लेकिन दोबारा ड्रग्स तस्करी की दुनिया में मोटा मुनाफा कमाने के लालच में शहर में ड्रग्स सप्लाई करने लगे. इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया.

लेडी डॉन नैंसी को उज्जैन जाते समय पकड़ा
पुलिस को सूचना मिली कि पूर्व में बाणगंगा थाने में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हो चुके आरोपी हेमंत के साथ नैंसी उर्फ डॉन यादव उज्जैन से इंदौर की तरफ ड्रग्स की तस्करी के लिए आ रही है. जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की, तो आरोपियों से 18 ग्राम बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपियों से दो मोबाइल और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है, जिसके माध्यम से आरोपी ड्रग्स के गंदे खेल को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें: भाई-दूज मनाने गुना जा रहा परिवार NH-46 पर हादसे का शिकार; पति-पत्नी और बच्चे समेत 4 की दर्दनाक मौत

तस्करों की कड़ी तोड़ने में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि हमने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये महिला और उसका साथी ड्रग के साथ पकड़ाया है. पहले भी वारदात कर चुके हैं. पुलिस को अब राजस्थान और जावरा के ड्रग्स तस्करों की कड़ी मिल चुकी है इस कड़ी से पुलिस अब मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इंदौर पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को नेस्तनाबूद किया जाएगा.

    follow google news